——> निकाली हरियाली तीज माता की सवारी
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगरफोर्ट तहसील कस्बे में लोक पर्व हरियाली तीज का पर्व बुधवार को कस्बे में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने लहरिया पहनकर अखंड सौभाग्य के लिए तीज माता की पूजा की और पकवानों का भोग लगाया । साथ ही राजपूत समाज के द्वारा तीज माता की सवारी परंपरागत रियासत कालीन बड़ी हवेली से मेन बाजार ,कचहरी चौक हताई मोहल्ला होते हुए बैंड बाजे के साथ कस्बे के बड़े तालाब पर पहुंची । जहां पर राजपूत समाज के द्वारा आतिशबाजी कर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मटकी फोड़ प्रतियोगिता में दौलत सिंह नरुका ने बाजी मारी । दौलत सिंह नरूका को माला व साफा पहनकर स्वागत किया इस अवसर पर ठाकुर राघवेंद्र सिंह पूर्व सरपंच ,किशन सिंह फौजी, मोहन सिंह देवपुरा ,तेज सिंह पंवार, देशराज सिंह, भंवर सिंह हाडा ,बलवीर सिंह, रघुराज सिंह आदि मौजूद थे