Homeअंतरराष्ट्रीयपुरुष बॉक्सर को महिला से लड़ाया,पुरुष’ का मुक्का खाते ही रो पड़ी...

पुरुष बॉक्सर को महिला से लड़ाया,पुरुष’ का मुक्का खाते ही रो पड़ी महिला बॉक्सर

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन एक बड़ा विवाद देखने को मिला जिसमें महिला बॉक्सिंग के वेल्टरवेट कैटेगिरी में इटली की एंजेला कैरिनी और अल्जीरिया की इमान खेलीफ के बीच हुआ मुकाबला सिर्फ 46 सेकेंड के अंदर ही खत्म हो गया। बॉक्सिंग का ये अहम मुकाबला इतनी जल्दी खत्म होने पर सभी हैरान जरूर रह गए लेकिन इसका कारण इमान खलीफ का पंच था जो इटली की मुक्केबाज एंजेला कैरिनी को इतनी जोर से लगा कि वह रोंने लगीं और बाद में उन्होंने इस मैच को तुरंत ही छोड़ने का भी फैसला किया। इसी के बाद पेरिस ओलंपिक में एक नया विवाद भी सामने आया जिसमें इमाम खलीफ वह बॉक्सर हैं जिनके ऊपर आरोप है कि वह महिला नहीं पुरुष हैं और इसी कारण इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन ने उन्हें पिछले साल बैन कर दिया था।

क्या पुरुष से हुआ महिला बॉक्सर का मैच?

दरअसल, अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ पहले भी जेंडर को लेकर विवादों में रही हैं. मान खलीफ को 2023 बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल मैच से कुछ घंटे पहले जेंडर को लेकर अयोग्य घोषित करार दिया गया था. लेकिन इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी यानी आईओसी ने उन्हें हाल ही में ओलंपिक 2024 में खेलने की अनुमति दे दी थी. अब उनके पहले ही राउंड के मैच के बाद ये विवाद फिर खड़ा हुआ है और कई लोगों का मानना है कि मान खलीफ का महिलाओं की कैटेगिरी में खेलना गलत है. पूर्व ब्रिटिश बॉक्सर एंथनी फॉलर ने इसकी निंदा की है.

इंटरनेशनल  Olympics कमिटी में दी सफाई

अब इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि ओलंपिक खेल पेरिस 2024 के मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी एथलीट प्रतियोगिता की एलिजिबिलिटी और प्रवेश नियमों का पालन करते हैं, साथ ही पेरिस 2024 मुक्केबाजी इकाई (PBU) की निर्धारित सभी लागू चिकित्सा नियमों का पालन करते हैं. पिछली ओलंपिक मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं की तरह, एथलीटों का लिंग और आयु उनके पासपोर्ट पर आधारित है

मुझे अपनी नाक में बहुत तेज दर्द महसूस हुआ

इटली की कैरिनी को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 66 किग्रा राउंड ऑफ 16 मुकाबले में नाक में चोट लगने का संदेह है. रोती हुई कैरिनी ने बाद में खुलासा किया कि शुरुआती मुक्कों के बाद नाक में तेज दर्द महसूस होने के बाद उन्होंने मुकाबला छोड दिया. कैरिनी के ट्रंक पर खून के धब्बे भी थे. कैरिनी ने कहा, “मुझे अपनी नाक में तेज दर्द महसूस हुआ और एक मुक्केबाज की परिपक्वता के साथ मैंने कहा ‘बस,’ क्योंकि मैं नहीं चाहती थी, मैं नहीं चाहती थी, मैं मैच खत्म नहीं कर सकती थी.”

अल्जीरिया की बॉक्सिंग खिलाड़ी इमान खेलीफ के ऊपर जब आरोप लगा था कि वह महिला नहीं पुरुष हैं तो उसके बाद पिछले इंटरनेशनल बॉक्सिंग संघ ने उनकी जांच कराई थी। इसमें इमान की रिपोर्ट में सामने आया कि उनका टेस्टोस्टेरोन का स्तर एक सामान्य महिला के मुकाबले काफी ज्यादा है और इसके साथ-साथ उनके डीएनए टेस्ट में एक्स वाई क्रोमोजोम्स मिले थे जो पुरुषों में होते हैं। वहीं महिलाओं में एक्स-एक्स क्रोमोजोम्स होते हैं। इस रिपोर्ट के आने के बाद इंटरनेशनल बॉक्सिंग संघ ने इमान खेलीफ को बैन कर दिया था।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES