नारी शक्ति फिटनेस दौड़ प्रतियोगिता आयोजित, नारायणपुर तहसील की बेटियों ने किया नाम रोशन
नारायणपुर । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र अलवर के निर्देशानुसार श्रीकृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति द्वारा नारी शक्ति फिटनेस दौड़ प्रतियोगिता श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में शनिवार को आयोजित करवायी गई। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वीरांगना अर्चना कंवर, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजू प्रजापत, कार्यक्रम प्रभारी पिंकी मीणा, सचिव सुनील कुमार शर्मा, प्राचार्या सुनीता यादव, निर्णायक टीम रिंकू स्वामी, संदीप स्वामी, नवीन स्वामी रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में खिलाड़ियों को वुमेन फिट तो इंडिया हिट थीम पर 500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वीरांगना अर्चना कंवर ने कहा कि महिलाएं परिवार और समुदाय की बेहतरी के लिए जीजान लगा देती हैं। जबकि उसका बहुत छोटा अंश ही खुद की भलाई को प्राथमिकता देती हैं।
महिलाओं में आत्म देखभाल, फिटनेस की आवश्यकता एवं खुद के भविष्य को प्राथमिकता देने संबंधित जागरूकता लाने के लिए 500 मीटर की नारी शक्ति फिटनेस दौड़ का आयोजन किया गया। राजू प्रजापत ने कहा कि सभी महिला खिलाड़ी खेल को खेल की भावनाओं के साथ खेले और अपने क्षेत्र व देश में नाम रोशन कर आगे बढे। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुण्डावरा ग्राम पंचायत निवासी उर्मिला गुर्जर पुत्री जीवनराम गुर्जर, द्वितीय स्थान कोलाहेडा ग्राम पंचायत निवासी पूनम यादव पुत्री राजेश यादव एवं तृतीय स्थान नारायणपुर ग्राम पंचायत निवासी ज्योति यादव पुत्री सुरेश चंद यादव ने अपना स्थान प्राप्त कर तहसील में नाम रोशन किया। विजेता सभी बालिका खिलाड़ियों को संस्था द्वारा टी-शर्ट, टोपी, कॉफी मग एवं सर्टिफिकेट तथा समाजसेवी राजू प्रजापत द्वारा तीनों खिलाड़ियों को नगद पांच पांच सौ रुपए की राशि भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अशोक कुमार यादव, रिंकू स्वामी, नवीन स्वामी, निदेशक मोनू शर्मा, मुकेश शर्मा, संदीप स्वामी, निदेशक शिशुपाल यादव, राकेश चौधरी, अर्चना कंवर, पिंकी मीना, सुनीता यादव, नीतू यादव, उमेश लाटा, सुनीता सैनी, कुंदन शर्मा, अनिल स्वामी, तेजेंद्र पांचाल, सहित खिलाड़ी मौजूद थे।