सहाड़ा, स्मार्ट हलचल। नेहरू युवा केन्द्र भीलवाड़ा के तत्वाधान में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान जित्या खेड़ी द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खांखला, सहाड़ा में आयोजन करवाया गया जिसकी अध्यक्षता छात्रा यास्मीन बानू व मुख्य अतिथि छात्रा पुनम तेली, विशिष्ट अतिथि अध्यापिका सुमन जाट व खुशबू खोईवाल की उपस्थिति में
निबंध व भाषण प्रतियोगिता करवाई गई प्रथम द्वितीय तृतीय को मोमेंटो व सभी छात्राओं को पेन वितरित किए गए और संस्थान अध्यक्ष व स्थानीय स्टाफ द्वारा यह दिवस क्यों मनाया जाता इसके बारे में जानकारी दी गई। 90 विद्यार्थी, संस्थान के सदस्य व स्थानीय स्टाफ गण उपस्थित रहे।