ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|मकर संक्रांति के पर्व पर भदेसर मुख्यालय स्थित एमके रिसोर्ट एवं वाटिका में टीम लिटिल एवं आयोजक टीम के सदस्यों के द्वारा महिला शक्ति के लिए मकर संक्रांति पर्व पर विशेष मेले का आयोजन किया जिसमें महिला शक्ति के लिए विभिन्न प्रकार के पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। इन पारंपरिक खेलों में सितोलिया, गिल्ली डंडा, चेयर रेस, धागा रेस, गिलास रस के अलावा अन्य खेलों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में भदेसर कस्बे सहित आसपास की अनेक महिलाओं एवं माताओं बहनों ने भाग लिया। लगभग 5 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम की समाप्ति पर घूमर नृत्य एवं भजनो का आयोजन किया गया, जिस पर महिला शक्ति ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम के पश्चात इस आयोजन में भाग लेने वाली सभी मातृशक्ति को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भदेसर पंचायत समिति प्रधान सुशीला कंवर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सीमा शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। इन अतिथियों का आयोजन टीम के द्वारा स्वागत किया गया तथा जो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, उसमे विजेताओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में भाग लेने आई मातृशक्ति में से भरत कंवर, बबिता जैन, राजकुमारी आचार्य, लाड कंवर सोनी, गीता मेघवाल, सविता खटीक, रिहाना बानो, सुनीता माली आदि ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया तथा आयोजक टीम का धन्यवाद दिया एवं कहा कि आगे भी यदि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रशासन के सानिध्य में हो तो मातृशक्ति इसमें पूरी तरह समर्पित भाव से कार्य करेगी एवं भाग लेगी।


