काछोला 25 अक्टूबर -स्मार्ट हलचल/काछोला की नीतू कँवर को अजमेर डीआईजी ओम प्रकाश आईपीएस द्वारा महिला सुरक्षा सखी संवाद कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।यह सम्मान उनके द्वारा महिलाओं को संवैधानिक अधिकारों और महिला सम्बन्धी कानूनी जानकारी देने के लिए किए गए सराहनीय कार्य के लिए दिया गया।सुरक्षा सखी जिला शाहपुरा द्वारा आयोजित महिला सुरक्षा सखी संवाद पखवाड़े के तहत यह कार्य किया गया जो 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर चला था।