सहारनपुर।स्मार्ट हलचल|भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए), सहारनपुर शाखा और एसओजीएस के संयुक्त तत्वावधान में आईएमए भवन में महिला सामाजिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को उनके स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना था।
शिविर में स्थानीय समुदाय की 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। जिन्हें महिलाओं के कैंसर,मेनोपॉज,पेशाब की समस्याओं,हड्डियों की समस्या और अन्य अनेको बीमारियों से बचाव के तरीको की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के विशेषज्ञ वक्ता और सत्र इस प्रकार रहे।
डॉ. त्रिप्ति सक्सेना (मैक्स हॉस्पिटल, दिल्ली) ने महिला कैंसर, सामान्य लक्षण, आवश्यक जांच, और समय पर पहचान के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। डॉ. रेणु सिंघल ने मेनोपॉज, हार्मोनल बदलाव, लक्षण प्रबंधन, और जीवनशैली में बदलाव पर जानकारी दी।
डॉ. सीमा अग्रवाल ने यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस व इसके कारण, प्रभाव, और आधुनिक उपचार विकल्पों पर प्रकाश डाला। डॉ. अनिता मलिक ने ऑस्टियोपोरोसिस जोखिम, बचाव, और उपचार विकल्पों पर चर्चा की। डॉ. रितु जैन ने पेरीमेनोपॉज़ल ब्लीडिंग_ इसके कारण, जांच, और उपचार पर विस्तृत जानकारी दी। डॉ. प्रवीण शर्मा ने प्रिवेंटिव स्क्रीनिंग समय पर जांच और घातक बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया। आईएमए की सामाजिक सचिव और कैम्प की संयोजक डॉ रितु जैन ने कहा कि इस आयोजन ने आईएमए और एसओजीएस की समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और महिलाओं को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाया है।
कार्यक्रम मे अध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, सचिव डॉ. नीरज कुमार आर्य,कोषाध्यक्ष डॉ. अनुपम मलिक, डॉ. शलभ जैन, डॉ. वंदना वर्मा, डॉ. साक्षी मलिक, डॉ. सीमा अग्रवाल, श्रीमती दिव्या गुप्ता, श्रीमती रीना गुप्ता, श्रीमती रजनी भल्ला आदि शामिल रहे ।


