(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल/कस्बे के कोलाहेडा मोड़ पर स्थित साइंस गुरुकुल सीनियर सैकण्डरी स्कुल की छात्रा वर्षा पबडी निवासी ज्ञानपुरा ने जिला स्तरीय 10 मीटर राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। इससे विद्यालय व क्षेत्र के लोगो में हर्ष का माहौल हैं। संस्था प्रधान विजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि छात्रा वर्षा पबडी पुत्री सुमेर सिंह मीणा ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब आगामी 7 से 13 अक्टूबर तक अजमेर में होने वाली राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में कोटपुतली-बहरोड़ जिले का नेतृत्व करेंगी। इसके लिए स्कुल प्रबंधन ने छात्रा की उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र से भी खेल प्रतिभाएं निरंतर आगे आ रही हैं।