4 साल के ईशु विरानी ने गोल्ड मेडल जीत बढ़ाया चित्तौड़गढ़ का मान।
ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|कोटा के रघुराय एंडो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नयापुरा, नगर में 17 अगस्त को आयोजित कराटे बैटलग्राउंड सीरीज़ 2 टूर्नामेंट में पुरे राजस्थान से 500 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया जिसमे चित्तौड़गढ़ जिले के मातृभूमि कराटे अकादमी से सात खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी मेहनत से कुल सात पदक अपने नाम किए, जिनमें तीन स्वर्ण, एक रजत तथा तीन कांस्य पदक शामिल हैं।
इन खिलाड़ियों ने बढ़ाया चित्तोड़ का मान
ईशु विरानी (4 वर्ष) स्वर्ण पदक, रिधम मुंद्रा (8 वर्ष) रजत पदक, ईशान धरावत (8 वर्ष)कांस्य पदक, रिया जैन (-14 वर्ष आयु वर्ग) स्वर्ण पदक, आर्या जैन (-14 वर्ष आयु वर्ग) कांस्य पदक, नेहाल मुंद्रा (-18 वर्ष आयु वर्ग) स्वर्ण पदक, हितांश सुहाका (-18 वर्ष आयु वर्ग) कांस्य पदक प्राप्त किया।
सभी खिलाड़ियों को संस्था एवं उनके माता-पिता द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं।
संस्थापक गौरव कामरिया ने बताया कि सभी बच्चों ने बहुत मेहनत की साथ ही ये सभी बच्चे आगामी नेशनल टूर्नामेंट की तैयारी में जुटे हुए हैं और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले व अपने राज्य का नाम रोशन करेंगे।