दिनेश साहू
आसींद :स्मार्ट हलचल|अक्सर कहा जाता है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, और यह सच कर दिखाया है आसींद उपखंड क्षेत्र के छोटे से गांव दौलतगढ़ की बेटी कृतिका खटीक ने। बाड़मेर में आयोजित अंडर-19 नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कृतिका ने न सिर्फ अपनी टीम का नेतृत्व किया, बल्कि शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
ग्रामीणों के लिए विश्व कप जीतने से कम नहीं ये ख़ुशी
कृतिका की इस उपलब्धि की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
कस्बे के ही संदीप चावला का कहना है कि एक छोटी सी गांव की बेटी का कैप्टन बनकर नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीतना हमारे लिए किसी भी वर्ल्ड कप से कम नहीं है। यह उन सभी बेटियों के लिए प्रेरणा है जो कम संसाधनों के बावजूद आगे बढ़ाने के हौसलों को संजोए रखने हैं l
मंगलवार को होगा भव्य स्वागत:
घोड़ों पर सवार होकर निकलेगा जुलूस
कृतिका के मंगलवार को दौलतगढ़ गांव पहुंचने पर ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी शुरू कर दी गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि दौलतगढ़ बस स्टैंड स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माला अर्पण के साथ कार्यक्रम शुरू होगा। कृतिका घोड़े पर सवार कर ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे गांव के मुख्य मार्गो से भव्य जुलूस निकाला गया।
“कृतिका की ये सफलता हर युवा के लिए एक नाम है। इससे गांव के अन्य साथियों को भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।” —संदीप चावला,ग्रामीण













