बीगोद@
राजकीय प्राथमिक स्कूल कंजर कॉलोनी बरुखेड़ा में भामाशाह मनवेश पारीक, बाबूलाल तेली, हरिशंकर पारीक, नंदकिशोर मेवाड़ा एवं अशोक वैष्णव द्वारा बच्चों को ऊनी वस्त्र विवरण किए। प्रधानाचार्य अनिल पारीक ने बताया की इन दिनों भीषण सर्दी का दौर चल रहा है। बिना ऊनी वस्त्र पहने स्कूल पढ़ने बच्चे आ रहे थे। भामाशाहों द्वारा स्कूल विकास और बच्चों की शिक्षा के लिए मदद की गई।