माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के संयुक्त निदेशक ने किया पीएम श्री स्कूल दूनी का ओचक निरीक्षण
स्मार्ट हलचल दूनी/संयुक्त निदेशक ने स्कूल स्टॉफ की बैठक लेकर दिया संबलन उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के संयुक्त निदेशक रवींद्र कुमार तोमर ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीमा पाराशर के साथ ओचक निरीक्षण किया। विद्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी संजय भारद्वाज ने बताया कि अर्धवार्षिक परीक्षा की द्वितीय पारी में कक्षा 10 की स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा के दौरान संयुक्त निदेशक को उप प्रधानाचार्य लादू लाल मीणा ने विद्यालय का निरीक्षण करवाया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा बैठक व्यवस्था,रोल नंबर आवंटन,प्रश्न पत्र सुरक्षा,वीक्षण रजिस्टर, सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज एवं पत्रावलियां देखी।इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय स्टाफ की संबलन बैठक भी ली और कहा बताया कि राजकीय विद्यालय में अधिकतर वही छात्र छात्राएं अध्ययन करते हैं जिनके अभिभावको की आर्थिक स्थिति कमजोर है अत: हमारी जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ जाती है और कहा कि हमें संकल्प के साथ हमारी कक्षा की अंतिम पंक्ति में बैठे हुए छात्र को मध्य नजर रखकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर सीबीओ कार्यालय के शंकर चौधरी,उप प्रधानाचार्य अनुराधा कलवार,सुरेंद्र सिंह नरूका,अतुल भारद्वाज, गिरधारी शर्मा,रामलाल बैरवा,शांतिलाल शर्मा,सीमा शेर,हेमराज चौधरी,अशोक शर्मा,लादू लाल मीणा,महावीर बडगूजर,राजेश कुम्हार,हेमराज बलाई,त्रिलोक कलाल,शिवजी लाल जाट सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।