नवीन सत्र में कार्य योजना बनाकर पूर्ण ऊर्जा के साथ कार्य करे शिक्षक : रामराय मीणा दूनी में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा ने क्लस्टर कार्यशाला का किया निरीक्षण
(हरि शंकर माली)
दूनी/टोंक।स्मार्ट हलचल /तहसील मुख्यालय स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा ने दो दिवसीय विषय आधारित हिंदी कार्यशाला का निरीक्षण किया l दक्ष प्रशिक्षक अनिल नापित ने बताया कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीबीईओ मीणा ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शिक्षको को विषय आधारित कार्ययोजना बनाकर जुलाई से पूर्ण ऊर्जा के साथ कार्य करने हेतु संबलन प्रदान करना है। शिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि कार्यशाला के निरीक्षण से पूर्व सीबीइओ मीणा ने पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार के निर्देशन में चल रहे पीएम श्री विद्यालय का भी अवलोकन किया। जहां उन्होंने हाउसहोल्ड सर्वे रजिस्टर,नामांकन कार्य प्रगति,नवीन शिक्षा नीति के अनुरूप कार्य,निपूर्ण भारत मिशन,व्यावसायिक शिक्षा,5 वीं बोर्ड संग्रहण केन्द्र,परीक्षा अंक फीडिंग आदि का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य रामलक्ष्मण गुप्ता,अनुराधा कलवार,प्राध्यापक कन्हैया लाल मीणा,लादू लाल मीणा,शांति लाल शर्मा,राजेश कुम्हार,गिरधारी लाल शर्मा मनीषा जैन आदि उपस्थित रहे। इससे पूर्व सीबीइओ मीणा ने प्राथमिक विद्यालय धांधोली व प्राथमिक विद्यालय विजयगढ़ का भी निरीक्षण किया।