गंगापुर, स्मार्ट हलचल। नगर पालिका गंगापुर द्वारा वार्ड नंबर आठ में एलआईसी ऑफिस के सामने वाली गली में सीसी सड़क निर्माण किया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री व अनुपात से कम गिट्टी और सीमेंट डालने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर काम रुकवा दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि भरे हुए पानी के गड्ढों में और पुरानी सड़क को बिना खोदे ही सीसी निर्माण किया जा रहा है, जबकि नियमानुसार पहले पुरानी सड़क को खोदकर नई सड़क बनाई जानी चाहिए ताकि गुणवत्ता बनी रहे।
पार्षद प्रहलाद सुथार ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह शनिवार-रविवार की छुट्टियां देखकर काम शुरू करता है ताकि अधिकारी मौके पर मौजूद न हों और आसानी से घटिया निर्माण कर सके। पार्षद ने नगर पालिका कर्मचारी उदयलाल माली और ठेकेदार को मौके पर बुलाकर निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की घटिया सामग्री का उपयोग न किया जाए और नियमों के अनुसार ही सड़क बनाई जाए।
समझाइस के बाद सड़क निर्माण कार्य को फिर से शुरू किया गया। इस दौरान योगेश कुमार, मदनलाल जीनगर, कन्हैयालाल माली, गोपाललाल, श्यामलाल, लोकेश माली, शोभालाल जीनगर, राहुल सोलंकी, राजी देवी सहित अनेक मोहल्लेवासी मौजूद रहे।