काछोला माहेश्वरी महिला मंडल को सेवा,त्याग,सदाचार की दिलाई शपथ
काछोला 5 मार्च -स्मार्ट हलचल /माहेश्वरी महिला मंडल काछोला का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन मंत्री ममता मोदानी,प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा,जिला अध्यक्ष प्रीति लोहिया,व जिला सचिव भारती बाहेती,द्वारा किया गया।इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित के कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।सभी अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष मंत्री व सचिव मालू ने कुमकुम तिलक व जय महेश का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि मोदानी ने नवनिर्वाचित काछोला माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष चंद्रकांता मंत्री,सचिव पिंकी मालू,उपाध्यक्ष पुष्पा देवी गगरानी,कोषाध्यक्ष राधादेवी मालू,को पद की शपथ दिलाई गई।
मुख्य अतिथि ममता गोदानी ने कहा कि पूरी टीम को निष्ठा एवम ईमानदारी से कार्य करने को कहा और कहा कि सेवा,त्याग, सदाचार की शपथ दिलाई गई।किस तरह संगठन चलाया जाता है इस पर चर्चा की।नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रकांता मंत्री ने कहा कि मुझ पर अपना विश्वास जताते हुए अध्यक्ष पद पर आसीन किया है,में आप सभी को और समाज को विश्वास दिलाती हूं कि में अपनी टीम व आप सभी के सहयोग से समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का भरपूर प्रयास करूंगी,जय महेश,जय समाज के उदघोष के साथ किया।वही महिला मंडल द्वारा फागोत्सव मनाया गया।इस दौरान राधे कृष्ण के भजनों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।