(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर| स्मार्ट हलचल/नारायणपुर थानाधिकारी शिंभुदयाल मीणा के स्थानांतरण के बाद रविवार को नए थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने नारायणपुर थाने का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने इस अवसर पर कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपराधियों में भय पैदा करना, आमजन में विश्वास कायम करना और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना होगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वह पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करेंगे। पदभार ग्रहण के दौरान ग्रामीणों ने थानाधिकारी का पारंपरिक साफा और माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। ग्रामीणों ने नए थानाधिकारी से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान की अपेक्षा जताई। इस अवसर पर सुल्तान राम सैनी, वैद्य भवानी शंकर शर्मा, ललित सैनी, पप्पी चौधरी, अशोक शेखावत, सत्येन्द्र सिंह, लच्छी दर्जी, महेश योगी, मिठ्ठू सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।