Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़सावा मंडल के तत्वाधान में कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह आयोजित

सावा मंडल के तत्वाधान में कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह आयोजित

पूर्व राज्यमंत्री बोले राखी के त्यौहार पर सीएम ने दिया महंगाई का तोहफा।

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|सावन माह के उपरांत सावा मंडल के तत्वाधान में कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।मंडल अध्यक्ष अर्जुन रायका ने बताया की कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह में मुख्य वक्ता पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत थे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को कटौती व बंद कर चुकी है जिसका सीधा प्रभाव प्रदेश की जनता पर पड़ रहा है, चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र का विकास सरकार बदलते के साथ ही पूर्ण विराम लग गया हैं चंबल के पानी जैसी जीवन दायनी योजना अधर झूल में पड़ी हुई है। चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से जीते हुए जनप्रतिनिधि की सरकार में सुनवाई नहीं है वह बजरी कारोबार के चलते जनता की समस्याओं पर उनकी उदासीनता है उनका अपना उद्देश्य कारोबार करने में लगा हुआ है जिसके चलते स्थानीय जन समस्याओं को लेकर कुछ नही कर रहे है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनाव आयोग पर तथ्यात्मक प्रेत वार्ता व राजस्थान में भी चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के पूर्ण मूल्यांकन की बात पर कार्यकर्ताओ को सचेत रहने के लिए कहा है, वर्तमान में राज्य में भजनलाल सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है एक दिन पूर्व विधालय की छात्रा के साथ घटित घटना को लेकर चिंता व्यक्त की रोडवेज की बढ़ी दरें, मेघावी छात्राओ की योजनाओ में कटौती करने, स्मॉर्ट मीटर लगाने को लेकर, बजरी खनन पदार्थ पर रॉयल्टी बढ़ाने को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा की भजनलाल सरकार ने त्यौहार पूर्व जनता को महंगाई का तोहफा दिया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता त्रिलोक चंद जाट, प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, मंडल अध्यक्ष कालूलाल जाट, महावीर सिंह डेलवास, राजदीप सिंह राणावत, रामलाल जाट ने भी विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल वैष्णव, इकाई अध्यक्ष, श्रीलाल गुर्जर, रघुवीर सिंह चुंडावत, शंकर गुर्जर, किशन जोशी, सरपंच चरणसिंह जाट, कन्हैयालाल मेघवाल, पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कविश शर्मा, शांतिलाल डांगी, रामस्वरूप जाट, निजाम शेख, मनोहर जैन, मनोहर जाट, पूर्व सरपंच किशन मेघवाल, हीरालाल जाट, विष्णु मेघवाल, करणसिंह जाट, मुन्ना सिंह, भंवरलाल मेनारिया, उदयराम गुर्जर, सत्यनारायण सेन, अमजद शेख, दीपक जोशी, सुनील गाडरी, रामनारायण सुथार, रोहित चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES