Homeराजस्थानजयपुरबगराना में श्रमिक सम्मान समारोह: अखिल भारतीय श्रम गौरव महासभा ने मजदूरों...

बगराना में श्रमिक सम्मान समारोह: अखिल भारतीय श्रम गौरव महासभा ने मजदूरों को दिलाया न्याय का भरोसा, पूर्व डीजीपी ने दी बधाई

 मामराज मीणा

स्मार्ट हलचल|आदर्श नगर जयपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बगराना में अखिल भारतीय श्रम गौरव महासभा जयपुर द्वारा आयोजित “आभार दिवस एवं स्नेह मिलन समारोह” सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पूर्व सहायक ब्लॉक विकास अधिकारी सुरेश जांगिड़ बैराती के मार्गदर्शन में मॉडर्न सोनी पब्लिक स्कूल, आगरा रोड के प्रांगण में श्रमिकों के उत्साहवर्धन, सम्मान और अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगठन ने श्रमिक समाज को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और अग्रणी भूमिका दिलाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक गोपाल लाल मीणा ने कहा, “श्रम करने वालों के सम्मान के लिए ऐसे संगठन एक अच्छी शुरुआत हैं। यह श्रमिकों को उनके मानसम्मान के हकदार बनाएगा।” जयपुर की प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सौम्यता सोमेंद्र शर्मा ने जोर दिया कि श्रमिकों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना जरूरी है, क्योंकि देश-समाज के निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय है। सोनी पब्लिक स्कूल के निदेशक महेश मीणा ने भी अपनी सेवाओं का उल्लेख करते हुए श्रमिकों को प्रोत्साहित किया।प्रमुख उपस्थितजन और सामूहिक प्रयाससमारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवल श्रीमाल, भाजपा नेता बंशीधर सैनी, हीरालाल सैनी, जेपी शर्मा, बसपा नेता जयसिंह धानका, पत्रकार मामराज मीणा, भाजपा नेता मोहनलाल सैनी, चंदालाल सैनी, दिनेश कुमार मौर्य, कजोड़ सैनी, सीताराम जांगिड़, महेश जांगिड़, बिशनलाल जांगिड़, मुरारी लाल जांगिड़, सत्यनारायण सोनी, सुभाष शर्मा, श्रीकांत तिवारी, राजेंद्र रावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी सक्रिय भागीदारी रही। आयोजक सुरेश बैराती ने घोषणा की कि जल्द ही करोड़ों सदस्य जोड़कर महासभा को मजबूत बनाया जाएगा, ताकि श्रमिक समाज की अग्रणी भूमिका सुनिश्चित हो।अधिकारों की रक्षा पर जोरअखिल भारतीय मानवाधिकार, स्वतंत्रता एवं सामाजिक न्याय परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव (जन शिकायत) राम चंद्र जांगिड़ ने कहा, “यह संगठन श्रमिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभाएगा। सभी समाज के श्रम करने वालों को एकजुट कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हमारा लक्ष्य है।” कार्यक्रम में श्रमिकों को सम्मानित कर उत्साह बढ़ाया गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में सकारात्मक संदेश फैला।समारोह ने जयपुर के ग्रामीण इलाकों में श्रमिक जागरूकता को नई दिशा दी। संगठन के प्रयासों से श्रमिकों को सामाजिक न्याय और सम्मान मिलने की उम्मीद जगी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES