workers in enrollment
स्मार्ट हलचल/विराटनगर विधानसभा चुनाव के नामांकन दाखिला में भीमसेन गुर्जर के समर्थन में हजारों की संख्या में लोग आए । विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से भीमसेन गुर्जर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा में भारी जनता दलबल के साथ कार्यकर्ता में जोश और उत्साह देखने को मिला। ओर भीमसहन गुर्जर ने बताया विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में लोगों की जन भावना को देखते हुए स्थानीय उम्मीदवार की मांग है जिससे लोगों ने प्यार प्रेम और आशीर्वाद हर गांव से मिल रहा है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर देखने को मिली, सर्व समाज के सहयोग और समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहा हूं । और इस मांग पर खरा उतरते हुए और जन भावना की कदर करते हुए भारी जनता दल बल के साथ कार्यकर्ता की मौजूदगी में विराटनगर एसडीएम कार्यालय में नॉमिनेशन पेश किया। काफी जनता दलबल के साथ विराटनगर कस्बे में जनसंपर्क किया। और विराटनगर में कार्यालय का उद्घाटन किया।
पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं, सुरक्षा रही चाक चौबंद।
इसके लिए बाकायदा एसडीएम ऑफिस के गेट के बाहर बैरीकेडिंग करवाई गई साथ ही आने वाले मार्गों को भी बैरीकेडिंग लगाकर सुरक्षा के कड़ी इंतजाम किए गए। उपखंड कार्यालय में नामांकन के लिए प्रत्याशी सहित केवल पांच लोगों को ही प्रवेश दिया गया। नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों एवं समकक्षों के वाहनों को उपखंड कार्यालय से दूर रोका गया और निर्वाचन एवं नामांकन की समस्त प्रक्रिया सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की गई। इसके साथ ही सभी प्रकार के निर्देश कार्यालय नोटिस बोर्ड पर चस्पा दिए गए। और प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता की पालना का दिशा निर्देश दिया गया।