Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़घोसुण्डा व भदेसर मण्डल के कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित

घोसुण्डा व भदेसर मण्डल के कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित

विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो में कोई कमी नही आने दी जाएगी:विधायक आक्या।

ओम जैन

शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|पिछली कोंग्रेस सरकार की गलत नितियो व उनके आपसी टकराव ने प्रदेश को विकास में पीछे धकेल दिया था। कांग्रेस राज में प्रत्येक प्रतियोेगी परीक्षाओ के पेपर लीक हुए जिसके परीणाम स्वरूप बेरोजगार युवाओ मे हताशा छा गई व उन्हे अपने भविष्य की चिंता सताने लगी थी। वर्तमान भजनलाल सरकार के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में ही विकास के नए आयाम स्थापित किए है। युवाओ के लिए नोकरी के नवीन अवसर सृजित कर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ प्रत्येक लाभार्थी को मिले इसके लिए हमे घर-घर तक योजनाओ की जानकारी पहुचाने में अपनी भुमिका का समुचित निर्वहन करना होगा। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या घोसुण्डा व भदेसर मण्डल के कार्यकर्ताओ की झातला माताजी व धनेश्वर महादेव में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
बैठक में विधायक आक्या ने कहां की विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो में कोई कमी नही आने दी जाएगी। उन्होने विधायक मद से स्वीकृत कार्यो की समीक्षा करते हुए कहां की जनहीत से जुड़े प्रत्येक कार्ये प्राथमिकता से पूर्ण कराए जाएगे। क्षतिग्रस्त सड़को के मरम्मत कार्य सहित गावो में सामुदायिक भवन व डीएमएफटी फण्ड से विद्यालयो मे दो-दो अतिरिक्त कक्षा कक्षो का निर्माण भी प्राथमिकता से कराए जाएगे।
पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा व पवन आचार्य ने आगामी 5 सिंतम्बर को चित्तौड़गढ़ के भरत बाग में आयोजित होने वाले निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर की जानकारी देते हुए बताया की इस शिविर में हृदय रोग, मस्तिष्क व स्पाईन रोग, पेट, आंत व लिवर रोग, हड्डी रोग व जोड़ प्रत्यारोपण सहित विभिन्न बीमारीयो से संबंधित रोगो की विशेषज्ञो द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। उन्होने कार्यकर्ताओ से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इस शिविर की जानकारी देने व शिविर में लाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर घोसुण्डा मण्डल से पूर्व मण्डल अघ्यक्ष दिनेश शर्मा, शिवराजसिंह बैजनाथिया, मदन रेगर, राजेन्द्र सिंह, रामप्रसाद शर्मा, शम्भु जाट, शंकर अहीर, ओम जटिया, मुकेश सोमानी, प्रदीप बिलोची, सीपी न्याती, राजकुमार खटीक व भदेसर मण्डल से नारायण सिंह, रघुवीरसिंह, रतन गाडरी, तेजपाल रेगर, मोहनलाल धाकड़, खूमराज रेगर, बगदीराम रेबारी, अर्जुन रायका, हीरालाल रायका, अशोक रायका, प्रकाश भट्ट, देवीलाल धाकड़, जयराज धाकड़, मिट्ठुसिंह, सोसर बाई, शंकर जाट, शंकर मुंदड़ा, कुलदीप सिंह शक्तावत, तुलसीराम भील, वीरेन्द्र सिंह नेडिया, दिनेश गर्ग व राधेश्याम मेनारिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES