बानसूर।स्मार्ट हलचल/महाराष्ट्र विधानसभा व उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की। इस अवसर वक्ताओं ने कहा कि निश्चित रूप से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में किए जा रहे कार्यों और सभी योजनाओं को आमजन ने सराहना करते हुए भाजपा के पक्ष में अपना मत एवं समर्थन देने का कार्य किया है इसके साथ ही केंद्र सरकार के साथ-साथ राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार द्वारा आमजन के हित में अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए जाने के कार्यों की सराहना करते हुए जनता ने भाजपा के पक्ष में सात में से पांच सीटों पर विजय दिलाने का काम किया है। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ.शशिकांत बोहरा ने कहा है कि यह पार्टी और कार्यकर्ताओं की जीत है जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया है। तों वहीं नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सज्जन मिश्रा ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा की जीत भजनलाल सरकार के कार्यों की जीत एवं देश के प्रधानमंत्री के विश्वास की जीत है उन्होंने कहा है की संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री मोदी के कार्य के प्रति विश्वास और अटूट श्रद्धा की यह जीत है । इस मौके पर भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।