जयपुर से निवाई जाते समय कार्यकर्ताओं ने 51 किलो फूलों का हार, जगह-जगह पहनाकर विधायक वर्मा का किया स्वागत
भरत देवड़वाल
निवाई-जयपुर। स्मार्ट हलचल|निवाई व पीपलू भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में गुरूवार को विकसित संकल्प दिवस को लेकर भाजपा कार्यकर्ता स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान विधायक रामसहाय वर्मा के जन्मोत्सव को लेकर शहर में भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस में जगह-जगह भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विधायक रामसहाय वर्मा का 51 किलो फूलों का हार एवं 101 फीट लम्बा साफा पहनाकर स्वागत किया गया। शहर अध्यक्ष नितिन छाबडा व नटवाडा मंडल अध्यक्ष बद्री विजय ने बताया कि विधायक रामसहाय वर्मा का भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा जयपुर से निवाई आते समय जगह-जगह भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया,राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कोथून, गुंसी, मूण्डिया, बाईपास तिराहा, अलियाबाद मोड, शिव मंगलगार्डन, जमात, बैरवा धर्मशाला, राधादामोदजी के कुण्ड, वाल्मिक मोहल्ला, बस स्टेण्ड, खंडया कुम्हार होटल, बजाज शोरूम, पहाडी चुंगी नाका, झिलाय रोड, सिंधी कोलोनी, गौड धर्मशाला, जाट धर्मशाला, गुर्जर छात्रावास एवं चिंताहरण गणेश मंदिर सहित कई स्थानों पर विधायक रामसहाय वर्मा का राजस्थानी परम्परानुसार साफा व माला पहनाकर पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। अरनिया मंडल अध्यक्ष शिवराज लांगडी व डांगरथल मंडल अध्यक्ष केदार चौधरी ने बताया कि समारोह से पूर्व नगरपालिका में पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी के नेतृत्व में पार्षदों द्वारा स्वागत किया गया। इसी प्रकार पंचायत समिति में प्रधान रामअवतार लांगडी व अहिंसा सर्किल पर शहर अध्यक्ष नितिन छाबडा के नेतृत्व में शहर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक रामसहाय वर्मा का फलों से तोलकर स्वागत किया गया।
विधायक वर्मा का 51 किलो फूल माला का हार व साफा पहनाकर व फलों किया भव्य स्वागत।
इसी प्रकार वनस्थली मोड पर डांगरथल मंडल अध्यक्ष केदार जाट के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा 51 किलो फूल माला का हार व साफा पहनाकर व फलों से तोलकर तेजा गायन मण्डली के भजनों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इसी प्रकार झिलाय रोड पर स्थित कुमावत टाल पर पार्षद परसराम कुमावत के नेतृत्व में भाजपा के पार्षद व कार्यकर्ताओं द्वारा 51 किलो फूल माला का हार व 101 फीट लम्बा साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान तेजाजी घोडी नृत्य, भव्य आतिशबाजी एवं अलगोजा नृत्य सहित कई एकाएक सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किए गए। इसी प्रकार मालियों के मोहल्ले में राजू मालावत के नेतृत्व में चार जेसीबी मशीनों से पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। इसी प्रकार विधायक रामसहाय वर्मा का स्वागत जुलूस कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी पहुंचा जहां पर व्यापार मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश चंवरिया के नेतृत्व में मंडी व्यापारियों ने माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर हरभांवता आश्रम के महामंडलेश्वर बालकानन्द महाराज, संत रामकृष्ण वेदान्ती, रालाबाबा आश्रम के संत शंकरगिरी महाराज, सुनारी संत जगदीशरामजी महाराज, जगतपुरा आश्रम के संत शिवपालानन्द महाराज, काले हनुमान आश्रम जयपुर के संत मनोहरदास महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह चौहान, चाकसू विधायक रामअवतार बैरवा, महुआ विधायक राजेन्द्र मीणा, जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल, पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, पालिकाध्यक्ष दिलीप इसरानी, प्रमुख उद्योगपति ओमप्रकाश गुप्ता, शहर अध्यक्ष नितिन छाबडा, रामप्रसाद शर्मा महाराजपुरा, जयपुर नगर निगम पार्षद अंकित वर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष रामअवतार घाटी, रामचरण पारीक, पीपलू प्रधान रतनी देवी चंदेल, पीपलू मंडल अध्यक्ष पुरषोतम शर्मा, गहलोद मंडल अध्यक्ष देवीशंकर गुर्जर, भाजपा नेता रतनदीप गुर्जर, मनोज पाटनी, कैलाश विजय, जिला परिषद सदस्य रामजी लाल बैरवा, भाजपा डागरथल मंडल अध्यक्ष केदार दोहण सुनारा, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता नारायण मीणा (काका) बाढ़ छौरियां, पूर्व सीआर मनफुल गुर्जर जगतपुरा, श्रवण गुर्जर जोधपुरियां मुकेश गुर्जर जोधपुरियां, गोयल गर्ग, वंशप्रदीप पारीक, संजय सिरस, संजय हरसोलिया, जितेन्द्र विजय, आशाराम डोई, अंकुर गुप्ता, योगेन्द्रसिंह नाथावत, खेमराज चंवरिया, शिवप्रकाश पारीक, मोहित चंवरिया, नवरत्न सोहेला, बेजनाथ बगडी, नारायण यादव, बद्री विशाल धाम नटवाडा अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष भंवरलाल जाट, सांवरा जोशी, मुकेश कीर, दीपक संगत, प्रधान काबरा, लोकेश गुप्ता, राजाराम चौधरी करेडा, राजू मालावत, प्रहलाद सैनी, पार्षद रमेश सैनी, ताराचन्द सैनी, रामकेश मीणा, नरेश कसाणा, मंजू बलाई, निलिमा आमेरा, जयनारायण कुमावत, डीआर ममता जाट, पूर्व प्रधान ममता चौधरी, शंकरलाल पडियार, जितेन्द्र धारवाल, पार्षद शंकरलाल सैनी, आशु गौड, मंगलराम मीणा, बुद्धराम मीणा व रामविलास बलाई सहित कई दौरान भाजपा के पदाधिकारीगण, पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि, वर्तमान व पूर्व जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य, नगरपालिका के पार्षदगण, वर्तमान व पूर्व सरपंच व सभी मंडल अध्यक्षों सहित भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता समारोह में मौजूद थे।