Homeराजस्थानकोटा-बूंदीश्रमिकों को पढ़ाया सुरक्षा और स्वच्छता का पाठ

श्रमिकों को पढ़ाया सुरक्षा और स्वच्छता का पाठ

बूंदी- स्मार्ट हलचल|राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP) के सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत आरयूआईडीपी की अधिशाषी अभियंता सोनम शर्मा के निर्देशन में सहायक अभियंता मोहित भट्ट के सहयोग से शहर में नई पेयजल वितरण प्रणाली के तहत जाखमुंड स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट डब्लूटीपी में कार्य कर रहे श्रमिकों को सुरक्षा व स्वच्छता का पाठ पढ़ा‌कर किया जागरूक। श्रमिक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में श्रमिकों को सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए कैप-आरयूआईडीपी के सचिन मुद्ग़ल ने श्रमिकों को बताया कि साइट पर कार्य करते समय श्रमिक सुरक्षा को प्राथमिकता दें एवं पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ ही कार्य करें क्योंकि छोटी सी लापरवाही बहुत बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसलिए सभी श्रमिक सम्पूर्ण सुरक्षा उपकरणों का उपयोग कर कार्य करें साथ ही सावधानी पूर्वक कार्य करते हुए अपने आपको सुरक्षित रखें । श्रमिक भाइयों से अपील की सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए कार्य करें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके,साथ ही सुरक्षा उपकरणों के बारे में विस्तार से बताया।
सहायक निर्माण प्रबंधक देवेन्द्र सिंघल ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहा कि आसपास साफ- सफाई रखें ताकि बीमारियों से होने वाले आर्थिक एवं शारीरिक नुकसानों से बचा जा सके, साथ ही कहा कि श्रमिक भाई किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करें तथा अपने साथी को नशा नहीं करने हेतु प्रेरित करें, नशे के कारण होने बाले शारीरिक नुकसानों के बारे में विस्तार से बताया। इस पर सीएमएससी के सपोर्ट इंजीनियर भूपेन्द्र हाड़ा,हर्ष शर्मा संवेदक फर्म के राजेन्द्र,रोहन एवं अजय सेन ने सहभागिता निभाई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES