ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ के 130वें संस्करण को विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रविवार को शहर स्थित रूट ट्री प्लान्ट नर्सरी में सुना।
विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने बताया कि मन की बात के 130 वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में रविवार को मनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय मतदाता दिवस के उत्सव को सामाजिक आन्दोलन बनाने, स्टार्टअप एवं नवाचार के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर बनाने, नदियों के संरक्षण आदि विषयों पर प्रेरक विचार साझा किये। प्रधानमंत्री मोदी ने गणतंत्र दिवस का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढना है और सशक्त राष्ट्र निर्माण में जनभागीदारी निभानी है।

इस अवसर अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने और समाजहित में कार्य करने का संकल्प लिया।













