आम जनता से रिश्वत लेकर कार्य करने वाले अधिकारियों को नहीं बक्सा जाएगा, ईमानदारी से कार्य करें नहीं तो अपना बोरी बिस्तर बांध ले: महवा विधायक राजेंद्र मीणा
विधायक ने की उपखंड स्तरीय जनसुनवाई, बिजली पानी की समस्या के समाधान के दिए निर्देश
जनसुनवाई में पेयजल समस्या का गहराया मामला, आमजन मे दिखा रोष
नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/उपखंड कार्यालय पर महुआ विधायक राजेंद्र मीणा उपखंड स्तरीय जनसुनवाई की। जहां जनसुनवाई के दौरान विधायक ने आमजन की समस्याओं को एक-एक कर सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों से मौके पर वार्ता कर समस्याओं के समाधान करने का निर्देश दिए। मंडावर शहर के उपखंड कार्यालय पर सुबह करीब साढ़े 11 बजे उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने आमजन की एक-एक कर समस्याएं सुनी। जहां जनसुनवाई के दौरान बिजली,पानी व सड़क से जुड़े मुद्दे। जहां विधायक मीणा ने मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर तुरंत प्रभाव से समस्याओं की समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में जलदाय विभाग से संबंधित अधिकांश समस्याएं मिली। ग्रामीणो द्वारा आरोप लगाते हुए कहा कि जलदाय विभाग के एईएन,जेईएन सहित अन्य अधिकारीयों को पेयजल समस्याओं के लिए कॉल किया जाता है, तो अधिकारी कॉल ही नहीं उठाते हैं। जिसकी वजह से उपखंड क्षेत्र के गांव- गांव व ढाणीयों मे लोग पीने के पानी के लिए बहुत ज्यादा परेशान हैं, क्योंकि उनकी समस्याओ को विभागीय अधिकारियों द्वारा सुना ही नहीं जाता। जिससे लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। जहां विधायक ने पानी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर मौजूद जलदाय विभाग की जेईएन को सख्त निर्देश देते हुए जल्द ही ग्रामीणों की समस्याओ का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जनसुनवाई मे आमजन ने विधायक से मंडावर शहर के गांधी चौक पर बने शौचालयों को चालू करवाने की मांग की। जिससे बाजार मे आने वाले राहगीरों व व्यापारियों को सुविधा मिले, वहीं मंडावर गौ सेवा समिति के सदस्यों ने ज्ञापन देकर मंडावर मे गौ शाला के लिए भूमि आवंटन करने की मांग की। जिससे घायल गौवंशों का गौशाला मे लाकर उपचार किया जा सके। वहीं लोगों ने मंडावर के सरकारी बालिका स्कूल मे विज्ञान एवं कला संकाय विषय खुलवाने, मंडावर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 19715/ 19716 गोमती एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, भरतपुर से जयपुर एक पैसेजर ट्रेन चालू करवाने,मंडावर रेलवे स्टेशन के पास यात्रियों की सुविधा के लिए एक सुलभ कॉम्पलेक्स बनवाने, मंडावर नगरपालिका क्षेत्र मे ठप पड़ी साफ- सफाई व्यवस्था को सुचारु करवाने सहित अन्य समस्याओ के बारे मे अवगत कराया गया। जहां विधायक ने विभागीय अधिकारियों को आम जनता की समस्याओं को जल्द ही निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। जहां महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि एसडीएम को कहा हैं कि क्षेत्र मे आमजन की जो भी विभागों संबंधित समस्याएं हैं, उन्हें तीन दिवस मे अधिकारीयों से वार्ता कर समस्याओं का हर हालत मे समाधान हो। उन्होंने कहा कि मैंने कई अधिकारीयों का रवैया देखा है जिनसे जनता परेशान है। उन्होंने अधिकारीयों से कहा कि अपने अधीन जो भी कर्मचारी हैं उन्हें स्पष्ट निर्देश दें दिए जाए कि वह आमजन का शोषण करना बंद कर दें। अगर कोई भी अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा आमजन के किसी भी कार्य की एवज मे पैसे मागकर उसका शोषण करने की शिकायत मिली तो उन्हें कतई बक्सा नहीं जाएगा। अगर अधिकारीयों को यहां काम करना है तो ईमानदारी के साथ करें। क्षेत्र मे भ्रष्टाचार कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जनसुनवाई मे कोई भी फरियादी जन समस्या को लेकर आएगा तो उसकी समस्याओ का हर हाल मे समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर आदमी मान और सम्मान का भूखा है। इसलिए कोई भी व्यक्ति किसी भी अधिकारी के पास कोई समस्या लेकर आए तो पीड़िती विनम्र भाषाशैली मे वार्ता कर उसकी समस्या सुनकर नियम के अनुसार कार्य करें। इसलिए इस बैठक के बाद सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने मन को बदलकर स्वच्छ शैली के साथ कार्य करे और अगर जो अपना मन नहीं बदल सकता उन्हें हम यहां रुकने नहीं देंगे। हमें पूरी ईमानदारी के साथ जनता की सेवा करनी है। सरकार इस कार्य के लिए हमें तनख्वा देती है।