Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसोप गिरदावर अशोक मीना की कार्यशैली से परेशान होकर क्षेत्रवासियों ने एसडीएम...

सोप गिरदावर अशोक मीना की कार्यशैली से परेशान होकर क्षेत्रवासियों ने एसडीएम उनियारा के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन,

– आरोपी सोप गिरदावार पर गुण्डागर्दी करने सहित भूमाफियाओं को संरक्षण देने तथा ड्यूटी समय से नदारद रहने के लगाए आरोप,

– सोप गिरदावर अशोक मीना सहित तहसील राजस्व विभाग के विरूद्ध लोकायुक्त सचिवालय में भी लम्बित हैं जांच

टोंक/उनियारा । स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा उपखण्ड में अलीगढ़ तहसील क्षेत्र के सोप में लगे हुए गिरदावर अशोक कुमार मीणा द्वारा सरकारी लोक सेवक नियमों की धज्जियां उड़ाने सहित गुण्डागर्दी करने तथा भूमाफियाओं को संरक्षण देने के आरोप लगाकर क्षेत्र के काश्तकारों ने उनियारा उपखंड कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम शत्रुघ्न सिंह गुर्जर की गैर मौजूदगी में उनके प्रतिनिधी तहसीलदार उनियारा कैलाश चन्द मीना को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की हैं।
सौंपे गए ज्ञापन में क्षेत्र के काश्तकारों व ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गिरदावर सोप अशोक कुमार मीणा द्वारा नियम विरूद्ध अपना मुख्यालय क्षेत्र छोड़ते हुए प्रतिदिन चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर) से अप डाउन किया जाता है, क्योंकि इनका मकान चौथ का बरवाड़ा में स्थित है। जबकि नियमानुसार एक लोकसेवक को प्रतिदिन मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं है। वहीं वर्तमान में बारिश के दिनों में राजस्व विभाग के सोप लोकसेवक गिरदावर अशोक कुमार मीणा द्वारा अपना कार्यक्षेत्र मुख्यालय छोड़कर नियमित रूप से चौथ का बरवाड़ा आना जाना बंद नहीं किया गया, बारिश में क्षेत्र के नदी नाले भी उफान पर रहे, बारिश या बाढ़ में कोई अनहोनी दुर्घटना होने गई तो उस समय गिरदावर मौजूद नहीं है तो इसका जिम्मेदार कौन हुआ। हाल ही में बीते दिनों दिनाँक 20 सितंबर को भी सोप गिरदावर अशोक मीणा के खिलाफ चौथ का बरवाड़ा पुलिस थाने में एक शिकायत परिवाद दर्ज हुआ है, जिसका परिवाद संख्या PartIII RPS 187 / 20 सितंबर 2024 है, जिसमें परिवादी कन्हैया लाल मीणा द्वारा साफ लिखा गया है कि सोप गिरदावर अशोक मीना द्वारा चौथ का बरवाड़ा तहसील कार्यालय में 11 से 12 बजे के बीच शिकायतकर्ता परिवादी के साथ हाथापाई करते हुए गाली गलौच की गई है, जिससे यह साफ प्रतीत होता है की सोप गिरदावर ड्यूटी के समय भी कार्यक्षेत्र मुख्यालय छोड़कर अपने किसी भी काम से या लड़ाई झगड़ा करने के उद्देश्य से चौथ का बरवाड़ा तहसील कार्यालय में मौजूद थे। इतना ही नहीं सोप गिरदावर अशोक कुमार मीणा द्वारा सोप भू-अभिलेख क्षेत्र में भू-माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा हैं, जहां कस्बा सोप में गैस एजेंसी के पास अलीगढ़ रोड़ स्थित सुशीला शर्मा (सेवानिवृत शिक्षिका) की कब्जेशुदा जमीन सहित कोटड़ी मोड़ चौराहे पर दर्जनों भूमाफियाओं को संरक्षण देते हुए पटवार घर के नाम से अलॉटमेंट जमीन सहित अन्य सरकारी जमीन पर नियम विरूद्ध अपने पद का दुरूपयोग कर दुकाने / प्लॉट कटवाकर अवैध पक्का निर्माण कार्य करवाया गया हैं। जिसके संबंध में परिवाद जांचे उक्त आरोपी गिरदावार के विरूद्ध उपखण्ड व जिला प्रशासन सहित शासन सचिवालय जयपुर में भी लम्बित है। उसके बावजूद भी सोप गिरदावर अशोक कुमार मीणा द्वारा एक लोकसेवक के सभी नियमों को ताक पर रखकर यह सब कुछ नियम विरूद्ध किया जा रहा है, प्रशासन व पुलिस चाहे तो इनकी मौके की व चौथ का बरवाड़ा में रहने की लोकेशन भी जांच हेतु निकलवाई जा सकती हैं, जिससे कि वास्तविक सच्चाई निकलकर सामने आ सकें, सोप गिरदावर लोगों को मौके पर नहीं मिलते है और आमजन का काम नहीं हो पाता हैं, जिससे की क्षेत्र के काश्तकार / आमजन सभी सोप गिरदावर अशोक कुमार मीना की कार्यशैली व पद दुरूपयोग की घोर लापरवाही से बहुत दुखी है। परेशान होकर क्षेत्रवासियों ने एसडीएम के नाम सौंपे गए ज्ञापन में सोप गिरदावर अशोक कुमार मीणा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही / जाँच सहित कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं। अब देखना यह होगा कि राजस्व व उपखंड प्रशासन आरोपी गिरदावर के खिलाफ कब तक किस स्तर की कार्यवाही कर पाता हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES