Homeराजस्थानअलवरएनयुएलएम की महिलाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन कर दी बुक कीपिंग...

एनयुएलएम की महिलाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन कर दी बुक कीपिंग की जानकारी

बानसूर।स्मार्ट हलचल/युवा जागृति संस्थान में एनयूएलएम (राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन) की महिलाओं को बुक् कीपिंग की जानकारी देकर कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला के दौरान संस्थान के सचिव गोकुल सैनी ने स्वयं सहायता समूहों की बुक कीपर महिलाओं से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान दी जा रही जानकारी को अच्छी तरह से सीखे और समझे ताकि समूह के खाता बही को मेंटेन करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े वित्तीय कार्य की जानकारी रहेगी तभी समूह मजबूत बन सकेगा एक्सपर्ट द्वारा महिलाओं को समूह की बैठक के नियमों, पदाधिकारी के चुनाव संबंधित नियम ,एवं प्रतिवेदन लेखन, हाजिरी ,उपस्थित के नियम रजिस्टर बचत से संबंधित नियम आदि के बारे में बताया गया समूह में आने वाली समस्या व निदान की जानकारी दी गई साथ ही समूह की संपत्ति, देयता, हिस्सेदारी, आय, खर्च, अन्य आय और व्यय का रिकॉर्ड किस प्रकार व्यवस्थित करना है के संबंध में जानकारियां दी गई इस मौके पर युवा जागृति संस्थान के सीईओ गोकुल सैनी, समूह के कोऑर्डिनेटर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बुक कीपर महिलाएं मौजूद रही।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES