(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल/कस्बे में अलवर सड़क मार्ग पर स्थित श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में एलपीएस विकास संस्थान द्वारा आयोजित जीवन जतन यात्रा कार्यशाला में पर्यावरणविद् रामभरोस मीणा ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर चर्चा की। कार्यशाला में करीब 400 छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया, लेकिन जब नदियों की बात आई तो यह सामने आया किं उन्होंने नारायणपुर की नदी को नदी के स्वरूप में नहीं देखा बल्कि गंदे नाले के रूप में देखा जो चिंता का विषय हैं। राम भरोस मीणा ने बताया कि यह नदी अपने अस्तित्व को खोने की कगार पर है और हमें इसे बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए। कार्यशाला में श्रीकृष्णा शिक्षा समिति के सचिव सुनील कुमार शर्मा ने पानी के सही उपयोग और वृक्षारोपण की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान प्राचार्य सुनीता यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अनिल कुमार, अशोक यादव, संदीप स्वामी, प्रहलाद सैनी, नीतू यादव, राजेश सैनी, उमेश लाटा, विजेंद्र पांचाल, मुकेश शर्मा सहित छात्राएं मौजूद थी।