Homeराज्यWAVES 2025: हर रचनाकार को स्टार बनाने वाला जन आंदोलन ऐसे रहा...

WAVES 2025: हर रचनाकार को स्टार बनाने वाला जन आंदोलन ऐसे रहा सफल

WAVES 2025 यानी वर्ल्ड ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट ने ‘हर रचनाकार को स्टार बनाने’ के अपने दृष्टिकोण को कई तरह से साकार किया और इसे एक सच्चा जन आंदोलन बनाया। ज्ञात हो, यह समिट 1 से 4 मई 2025 तक मुंबई में आयोजित हुई, जिसने रचनाकारों को सशक्त बनाने, उनकी प्रतिभा को वैश्विक मंच प्रदान करने और रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए तमाम पहल कीं।

क्रिएट इन इंडिया चैलेंज

• WAVES 2025 का सबसे अहम हिस्सा रहा “क्रिएट इन इंडिया चैलेंज”, जिसमें 60 देशों से करीब एक लाख रचनाकारों ने हिस्सा लिया। इस पहल ने 12 से 66 वर्ष की आयु के रचनाकारों को एनिमेशन, XR, गेमिंग, AI, फिल्म निर्माण और डिजिटल म्यूजिक जैसे क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया।

• 750 से अधिक फाइनलिस्ट ने क्रिएटोस्फीयर में अपने प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए, जहां उन्हें उद्योग के दिग्गजों और निवेशकों के साथ नेटवर्किंग का अवसर मिला। इस प्रकार यह मंच हर रचनाकार को उनकी कहानी और नवाचार को वैश्विक स्तर पर ले जाने का मौका प्रदान करता है, जिससे उनकी प्रतिभा को स्टार की तरह चमकने का अवसर मिला।

• महज इतना ही नहीं, इस चैलेंज ने विविधता और समावेशिता को भी खासा बढ़ावा दिया, जिसमें भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय रचनाकार शामिल रहे।

मास्टरक्लास और ज्ञान सत्र

• बात करें, मास्टर क्लास और ज्ञान सत्र की तो WAVES ने 40 मास्टरक्लास और 140 से अधिक सत्र आयोजित किए, जिनमें आमिर खान, फरहान अख्तर, और माइकल लेहमन जैसे दिग्गजों ने अभिनय, निर्देशन, और फिल्म निर्माण जैसे विषयों पर व्यावहारिक ज्ञान साझा किया। ये सत्र न केवल पेशेवरों बल्कि उभरते रचनाकारों के लिए भी प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद थे।

• इन सत्रों में एआई अवतार, एआर लेंस डिजाइनिंग और जेनरेटिव एआई के उपयोग जैसे आधुनिक तकनीकों पर चर्चा हुई, जो युवा रचनाकारों को नवीनतम टूल्स और तकनीकों से लैस करती है। इससे हर रचनाकार को अपनी कला को निखारने और वैश्विक मंच पर चमकने का अवसर मिला।

WAVEX: स्टार्टअप्स के लिए मंच

• वहीं, WAVEX स्टार्टअप एक्सेलेरेटर ने 30 मीडिया और मनोरंजन स्टार्टअप्स को निवेशकों से जोड़ने का कार्य किया। इसी के परिणामस्वरूप 50 करोड़ रुपये के निवेश की भी चर्चा शुरू हुई। इसके अलावा 100 से अधिक स्टार्टअप्स ने अपने आईडिया और इनोवेशन प्रदर्शित किए, जिसमें टियर 1 और टियर 2 शहरों के रचनाकारों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

• बताना चाहेंगे, यह पहल उन रचनाकारों को सशक्त बनाती है जिनके पास ठोस विचार हैं, भले ही उनके पास अभी प्रोडक्ट या उत्पाद न हो। WAVEX ने एक समर्पित निवेशक नेटवर्क और मेंटर्स के साथ इन्क्यूबेटर स्थापित करने का वादा किया, जो उभरते रचनाकारों को स्टार बनाने में मदद करता है।

भारत पवेलियन और सांस्कृतिक कहानियां

•’कला से कोड तक’ थीम पर आधारित भारत पवेलियन ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ा। इसने रचनाकारों को अपनी कहानियों को विश्व स्तर पर प्रस्तुत करने का मंच प्रदान किया, इससे भारत की रचनात्मकता को वैश्विक पहचान मिली।

• भारत पवेलियन आगंतुकों को कहानी सुनाने की भारत की परंपराओं की निरंतरता से रूबरू कराने वाला एक ऐसा इमर्सिव व्यूइंग जोन रहा, जिसका जनता ने जी भर के स्वागत किया और उसे जबरदस्त प्रतिक्रिया भी मिली।

• ‘कला से कोड तक’ थीम के तहत इस मंडप ने मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में मौखिक और दृश्य परंपराओं से लेकर अत्याधुनिक डिजिटल नवाचारों तक में भारत के विकास की आकर्षक कहानी पेश की।

• इस पवेलियन ने हर रचनाकार को प्रेरित किया ताकि वे अपनी सांस्कृतिक जड़ों को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़कर वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाएं।

वैश्विक मंच और सहयोग

• WAVES 2025 में 77 देशों की भागीदारी और “WAVES घोषणा” का अपनाया जाना रचनाकारों को वैश्विक मंच पर लाने का प्रतीक है। न्यूजीलैंड में पहला भारतीय फिल्म महोत्सव और रूस और भारत में क्रॉस-कल्चरल फेस्टिवल्स जैसे समझौते रचनाकारों को अंतरराष्ट्रीय अवसर प्रदान करते हैं।

• वहीं 1328 करोड़ रुपये के व्यावसायिक सौदों और 8,000 करोड़ रुपये के MoU ने रचनाकारों के लिए नए अवसर खोले, जिससे उनकी रचनात्मकता को व्यावसायिक सफलता में बदलने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

सामुदायिक रेडियो और समावेशिता

• 8वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन में 12 रेडियो स्टेशनों को पुरस्कृत किया गया, जो स्थानीय रचनाकारों को सशक्त बनाने का प्रतीक है। 531 सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के प्रतिनिधियों ने इस मंच पर अपनी आवाज को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया, जिससे छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के रचनाकार भी स्टार बनने की राह पर आगे बढ़े।

युवाओं और विविधता पर जोर

• WAVES ने युवाओं को रचनात्मकता के केंद्र में रखा। क्रिएट इन इंडिया चैलेंज में 12 साल के बच्चों से लेकर 66 साल के अनुभवी रचनाकारों तक की भागीदारी ने इसे एक समावेशी आंदोलन बनाया। इस समिट में हर रचनाकार को उनकी उम्र, पृष्ठभूमि या क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला।

इस प्रकार WAVES 2025 ने हर रचनाकार को सशक्त बनाकर भारत को वैश्विक रचनात्मक केंद्र के रूप में स्थापित किया। यह समिट न सिर्फ रचनाकारों बल्कि निवेशकों और नीति निर्माताओं के लिए भी एक मील का पत्थर साबित हुई और भविष्य में भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और रचनाकारों को स्टार बनाने का वादा पूरा करने में सफल रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES