Homeराजस्थानअलवरईशांत सोलंकी को मिली विश्व शतरंज संघ की रेटिंग

ईशांत सोलंकी को मिली विश्व शतरंज संघ की रेटिंग

अजीम खान चिनायटा

हिंडौन/ स्मार्ट हलचल, करौली जिले के महू हिंडौन का 12 वर्षीय ईशांत सोलंकी पुत्र नरेश सोलंकी को विश्व शतरंज संघ की स्टैंडर्ड रेटिंग 1460 मिली है हाल ही में 23 मार्च से 27 मार्च 2025 तक चले सागर, मध्यप्रदेश के दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित फाईड रेटेड ओपन इंटरनेशनल चेस टूर्नामेंट में ईशांत सोलंकी गुजरात और पंजाब के रेटेड प्लेयरों को हराकर यह रैंकिंग प्राप्त की है। अंतराष्ट्रीय रैपिड रेटिंग ईशांत ने इसी वर्ष फरवरी में 1526 प्राप्त कर ली थी जो जयपुर में आयोजित टूर्नामेंट में खेलकर रेटेड प्लेयर से 4.5 अंक अर्जित करके प्राप्त की थी। जिला करौली में शतरंज के प्रति ज्यादा लोगों का रुझान नहीं होने के कारण ईशांत को इस क्षेत्र में काफी दिक्कतों का सामना किया लेकिन ऑनलाइन कोचिंग लेकर लगातार कोचों के संपर्क में रहकर क्लास लेता है शुरुआत में अपने दादाजी रिटायर शारीरिक शिक्षक रामलाल सोलंकी से शतरंज सीखा और शतरंज का शातिर बनने की अपने दिमाग में ठान कर वर्तमान में त्रिपुरा के अगरतल्ला से सौविक रॉय चौधरी से ऑनलाइन कोचिंग ले रहा है, इससे पहले जयपुर के विक्रम सिंह व जिला करौली के भगवानसहाय अवस्थी से कोचिंग ले चुका है और आज भीं लगातार उनके संपर्क में रहता है। अतः राज्यस्तर, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता खेलने के लिए जिले से बाहर अन्य शहरों में व अन्य प्रांतों में जाकर ईशांत सोलंकी अब तक कुल 23 टूर्नामेंट खेल चुका है।
जयपुर, अलवर, प्रतापगढ़, हनुमानगढ़, दौसा, मथुरा, दिल्ली, भीलवाड़ा, कोटा, गुजरात, मध्यप्रदेश सहित कई जगह शतरंज टूर्नामेंट खेल चुका है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महू खास के प्रधानाचार्य कमलेश शुक्ला व समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि जिले करौली में पहली शतरंज खेल में अंतराष्ट्रीय रेटिंग हमारे सरकारी स्कूल के नवी कक्षा के छात्र ने प्राप्त की है। एवं सभी परिवारजनों और क्षेत्र के प्रमुख लोगों द्वारा बधाई दी गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES