रमेश चन्द डाड
आकोला स्मार्ट हलचल|आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय आयुर्वेद औषधालय बन का खेड़ा में विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष पर निशुल्क मधुमेह चिकित्सा, परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया! आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ.मुकेश वैष्णव ने बताया कि वर्तमान में मधुमेह रोग गांवों में भी तीव्र गति से फैल रहा है! विश्व मधुमेह दिवस 2025 के लिए “मधुमेह और कल्याण” (Diabetes and Well-Being) थीम को चुना गया है। इस थीम का उद्देश्य लोगों तक यह बात पहुंचाना है कि डायबिटीज सिर्फ ब्लड शुगर का मुद्दा नहीं है, बल्कि लाइफ क्वालिटी, शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक मेल से जुड़ा विषय है। यह थीम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि डायबिटीज के साथ रहने वाले की जिंदगी सिर्फ दवाइयां लेने या ब्लड शुगर लेवल को जांचने तक सीमित नहीं होती है, बल्कि उन्हें रोज-रोज की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है, जिसमें सामाजिक भेदभाव, मानसिक थकान आदि समस्याएं शामिल हैं। आयुर्वेदिक उपचार के द्वारा इसका प्रबंधन किया जा सकता है! इस उपलक्ष पर राजकीय आयुर्वेद औषधालय बन का खेड़ा में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रोगियों को मधुमेह रोग के आयुर्वेदिक उपचार एवं इसके रोकथाम के बारे में बताया गया!


