Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़विश्व पर्यावरण दिवस पर हितकारी सेवा संस्थान ने किया पौधरोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर हितकारी सेवा संस्थान ने किया पौधरोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर हितकारी सेवा संस्थान ने किया पौधरोपण

बन्शीलाल धाकड़

निम्बाहेड़ा। स्मार्ट हलचल/ग्रामपंचायत अरनिया जोशी के मोक्षधाम में हितकारी सेवा संस्थान , चित्तौड़गढ़ द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाए गए ।संस्थान के सचिव सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत डॉ अनिल मोरदिया पशु चिकित्सा अधिकारी के मुख्य आथित्य , बंबोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ कैलाश चारण एवम प्रगतिशील जैविक कृषक प्रह्लाद उपाध्याय के विशिष्ट आथित्य में आम , जामुन , करंज एवम अमरूद के पौधे लगाए गए। प्रह्लाद उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष में वातावरण बहुत अधिक असंतुलित होता जा रहा है।इसके संरक्षण के लिए हमे अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए एवम फसलों वनस्पति पर रसायनों का उपयोग नहीं करना चाहिए।उपाध्याय ने बताया कि हम सभी संस्थान के माध्यम से वृक्षारोपण के कार्यक्रम में एक मुखी होकर तन, मन, धन से कार्य करेंगे तो उसके सकारात्मक परिणाम भी आयेगें।डॉक्टर मोरदिया ने मोक्षधाम में फलदार , छायादार एवम फूलदार पौधे लगाकर सौंदर्यकरण के लिए प्रेरित किया और सहजन के पौधे लगाने का आग्रह किया एवं मानव जीवन व पशुओं के लिए सहजन की उपयोगीता पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल ने बताया कि इस पुनीत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक वर्ष तक इन पौधों को जल द्वारा सींचने का कार्य स्वर्गीय बंशी लाल जी पालीवाल एवम उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय अम्बा देवी की स्मृति में उनके सुपुत्र कैलाश पालीवाल द्वारा किया जाना बताकर इस कार्यक्रम में अपना सराहनीय योगदान देने वाले युवा साथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर कैलाश सिंह झाला , भोलीराम नायक , अध्यक्ष पालीवाल समाज मुकेश पुरोहित , हरीश धाकड़ , कन्हैया लाल धाकड़ , दुर्गाशंकर भील , कन्हैया लाल पालीवाल, पंकज पालीवाल , रघुवीर पालीवाल , नरेंद्र पालीवाल , मयूर पालीवाल , जितेंद्र पुष्करणा , मनीष धाकड़ , राहुल धाकड़ , हर्षित पालीवाल , राहुल पालीवाल , धीरज पालीवाल , दक्ष पालीवाल , सुंदर चारण , रमेश चारण ,आशीष सुथार आदि समाजसेवी उपस्थित थे।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES