कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर! स्मार्ट हलचल/सतपाल महाराज परमहंस धाम ने रिद्धि सिद्धि चौराया गोपालपुरा बायपास पर मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 7 अप्रैल 2024 रविवार , प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चिकित्सा शिविर का आयोजन महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के सहयोग से किया जाएगा। चिकित्सा शिविर संयोजक हेमराज गुप्ता ने बताया कि शिविर में हृदय रोग ,मस्तिष्क रोग, यूरोलॉजी ,लिवर रोग के विशेषज्ञ ,जोड़ प्रत्यारोपण व हड्डी रोग के विशेषज्ञ सीनियर वरिष्ठ फिजीशियन ,दांत एवं मुख के कैंसर जैसे रोग, दर्द विशेषज्ञ पैलेएटिव केयर और नेत्र रोग व होम्योपैथिक से संबंधित सभी चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।
शिविर में विशेषज्ञों की सेवाएं एक छत के नीचे जनता को स्वास्थ्य दिवस पर जिसमें परामर्श, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं उपलब्ध दवाइयां भी शिविर में निःशुल्क प्रदान की जाएगी। कैंप की मीडिया प्रभारी सुनीता रमेश सैनी ने बताया कि इस शिविर के आयोजन से क्षेत्र के निवासियों को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण कर , स्वास्थ्य के प्रति उचित संदेश भी पहुंचेगा।मानव उत्थान सेवा समिति के कोषाध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने बताया की सदगुरुदेव सतपाल महाराज ने उत्तराखंड से जयपुर पधार कर सभी भक्तों को दर्शन दिया और सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। माता राज राजेश्वरी के 92 वीं पुण्यतिथि पर मानव कल्याण के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिवर लगवाने जा रहे हैं।