Homeराजस्थानकोटा-बूंदीविश्व हिंदू परिषद ने संगठन के 60 वर्ष पूर्ण होने पर कस्बे...

विश्व हिंदू परिषद ने संगठन के 60 वर्ष पूर्ण होने पर कस्बे में रैली निकाली

 स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी विश्व हिंदू परिषद को 60 वर्ष पूर्ण होने पर भवानी मंडी नगर व पचपहाड़ प्रखंड का षष्टी पूर्ति कार्यक्रम संपन्न हुआ।विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री नंदकिशोर खेर ने बताया की कार्यक्रम के तहत कालवा स्थान से नन्दू बाई शंकर लाल आदर्श विद्या मन्दिर रामनगर तक जुलूस के रूप में दो पहिया वाहन की रैली रही जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। षष्टीपूर्ति कार्यक्रम नंदू भाई शंकर लाल आदर्श विद्या मंदिर रामनगर में समापन के रूप में प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में युधिष्ठिर सिंह हाडा प्रांतीय सह मंत्री चित्तौड़ प्रांत, विशिष्ट तिथि मोहन मालव एडवोकेट प्रांतीय विशेष संपर्क प्रमुख चित्तौड़ प्रांत, कार्यक्रम में संत आशीर्वाद हेतु श्री बालक दास महाराज जी कलवा स्थान, मातृशक्ति के रूप में कामाक्षी गुप्ता, बाराँ विभाग संयोजिका मातृशक्ति,
कार्यक्रम की अध्यक्षता देवीलाल वर्मा ने की और भवानी मंडी जिले के जिला अध्यक्ष श्री बालू सिंह चौहान आदि ने मंच की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम में मंच संचालन नन्दकिशोर खेर जिला मंत्री भवानी मण्डी ने किया। आगंतुक सभी महानुभावों का आभार व्यक्त भवानी मंडी नगर के नगर मंत्री राम गोपाल मेहर ने किया। कार्यक्रम में चित्तौड़ प्रांत मिलन केंद्र प्रमुख राहुल राठौर, बाराँ विभाग संपर्क प्रमुख नरपत सिंह नरूका, बने सिंह सोलंकी मा॰ जिला संघ चालक भवानी मंडी बाराँ विभाग , जिला कोषाध्यक्ष कल्याणमल मेघवाल , जिला समरसता प्रमुख लक्ष्मण सिंह पंवार और पचपहाड़ प्रखंड कार्यकारिणी और नगर की कार्यकारिणी के सभी दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुये आज 60 वर्ष पूर्ण हो गए 60 वर्ष पूर्व विश्व हिंदू परिषद की स्थापना कृष्ण जन्माष्टमी 29 अगस्त 1964 में सान्दिपनी आश्रम मुंबई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय परम पूज्य सरसंचालक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर और भारत के सभी चारों मठो के मठाधीश्वर विभिन्न पंथ धर्म के धर्माचार्य सभी ने एक मत होकर एक स्वर में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की और कहा कि इस धरती पर जितने भी प्राणी मात्र है वह सभी आपस में भाई है कोई छोटा- बड़ा छूत-अछूत अमीर-गरीब नहीं है युधिष्ठिर सिंह हाडा ने श्री राम के जीवन चरित्र से सभी को अवगत कराते हुए कहा है कि भगवान श्री राम का मर्यादा पुरुषोत्तम बनने तक का जो कार्य था उसी कार्य को लेकर एवं समरसता का भाव लेते हुए विश्व हिंदू परिषद समाज के बीच में काम कर रहा है। हाडा साहब ने बताया है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के रास्ते पर चलते हुए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता कृष्ण भक्ति भी हृदय में रखते हैं। अगर हम मर्यादा साथ रखते हैं बंसी बजाना जानते हैं तो सुदर्शन चलाना भी जानते हैं इसलिए दुष्ट आत्माओं को भारत में वैमन्श्य फैलाना आतंकवाद फैलाना ठीक नहीं रहेगा क्योंकि विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जैसे संगठन को संचालित करते हुए युवाओं का एक शक्ति रूप में संगठन खड़ा करता है और दुष्टो को सबक सिखाने का कार्य भी करता है।
हाडा ने शबरी का उदाहरण देते हुए और विदुर का उदाहरण देते हुए समरसता का भाव भी अपने उद्बोधन में रखा शौर्य को प्रकट करने के लिए शिवाजी महाराणा प्रताप भगत सिंह आदि के जीवन चरित्र को भी श्रोताओं के सम्मुख रखा अंत में कल्याण मंत्र और जय घोष के साथ कार्यक्रम संपन्न व संपादित हुआ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES