Homeसीकरवर्ल्ड लैब टेक्नीशियन डे मनाया,डॉक्टरों ने कहा- कोरोना काल में निभाई अहम...

वर्ल्ड लैब टेक्नीशियन डे मनाया,डॉक्टरों ने कहा- कोरोना काल में निभाई अहम भूमिका

वर्ल्ड लैब टेक्नीशियन डे मनाया,डॉक्टरों ने कहा- कोरोना काल में निभाई अहम भूमिका

मेड़ता रोड
एजाज अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल/मेड़ता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को वर्ल्ड टेक्नीशियन डे मनाया गया। इस दौरान सरकारी अस्पताल की प्रयोगशाला में जकारिस जेनसन को याद करते हुए उनके चित्र पर माला व पुष्प अर्पित किए। संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र टेलर बताया कि हर साल जेनसन की याद में 15 अप्रैल को लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया जाता है। जिसके तहत रेण रोड स्थित सीएचसी में सोमवार दोपहर 3:00 बजे प्रभारी अधिकारी डॉ रामेश्वर लाल बेनीवाल के सानिध्य में लैब टेक्नीशियन डे मनाया गया। इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि लैब टेक्नीशियन मरीज और डॉक्टर के बीच की एक कड़ी है। मेडिकल लाइन में रीड की हड्डी के समान लैब टेक्निशियन काम करता है। लैब टेक्नीशियन जांचों के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान देकर मरीज को इलाज दिलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कोरोना जैसी वैच्छिक महामारी में लैब टेक्नीशियन का वाकई में महत्वपूर्ण योगदान रहा। लैब टेक्नीशियन ब्लड बैंक, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, हेमेटोलॉजी तथा हेमेटोलॉजी जैसे काफी विभागों में अपनी जान की परवाह किए बगैर खतरनाक वायरस की जांच करते हैं। ताकि मरीज को बेहतर उपचार मिल सके। इस मौके पर डॉक्टर कमलेश गोरा, डॉ ललित चौधरी, डॉक्टर आर सी चौधरी, डॉ चंद्रशेखर गोदारा, डॉक्टर दौलत चौधरी, लैब प्रभारी श्याम सिंह राठौड़, लैब सहायक हेमाराम चौधरी, लैब टेक्नीशियन ललिता ओलण, इलियास खान, लालाराम, नरसिंह व्यास, तथा मोहित चौहान सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES