विधार्थियो ने विश्व शांति की भावना और नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता
पोस्टर प्रतियोगिता और नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 135 बच्चों की हुई जांच
कोटा।स्मार्ट हलचल|लायंस क्लब कोटा द्वारा समाजसेवा और जनजागरूकता की दिशा में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सोनल नंदवाना ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शिवपुरा में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें विधार्थियो की रचनात्मकता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित किया गया।उद्घाटन सत्र में वार्ड पार्षद प्रदीप कसाना,धर्मेंद्र सिंह हाड़ा, प्रधानाचार्य कमलेश जिंदल, नरेंद्र कंसुरिया एवं उपप्राचार्य सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की समन्वयक प्रभा विजय ने बताया कि 11 से 13 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए “विश्व शांति” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मक अभिव्यक्ति, संवेदनशील सोच और वैश्विक शांति के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी कल्पनाशक्ति से “शांति और एकता” का सुंदर संदेश प्रस्तुत किया।
अध्यक्ष सोनल नंदवाना ने बताया कि इसी अवसर पर अनुभवी नेत्र चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।शिविर में कुल 135 बच्चों की नेत्र जांच की गई। सचिव मुकेश विजयवर्गीय ने बताया कि जिनमें से 13 बच्चों में दृष्टिदोष (Eye Defect) पाए गए। लायंस क्लब द्वारा इन सभी बच्चों को शीघ्र ही नि:शुल्क दृष्टि चश्मे प्रदान किए जाएंगे।
इस सेवा कार्य में एमजेएफ अजय गुप्ता, लायन सुनील आनंद, लायन शशि भंडारी एवं लायन मुकेश विजयवर्गीय का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन रहा।


