( राजेश शर्मा)
सवाई माधोपुर।स्मार्ट हलचल/विश्व रेडियोग्राफ़ी दिवस पर शुक्रवार को यहाँ सामान्य चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट व रेडियोग्राफर्स का सम्मान किया गया।जन औषधि केंद्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पीएमओ डॉ अमित कुमार गोयल ने अस्पताल में कार्यरत रेडियोग्राफ़र डॉ एसएन अग्रवाल व डॉ ललित शर्मा सहित रेडियोग्राफ़र नवरत्न खंडेलवाल, जितेंद्र मीना, मनोज गुप्ता,अनुज जिन्दल, विजयलक्ष्मी जैन, आदित्य गौतम, हेमेंद्र गर्ग, कमलेश जैन, कविता चौधरी, आदित्य खंडेलवाल, मनोज मीना, मोहम्मद अशरफ़, ब्रजकिशोर चौधरी, रमाकान्त शर्मा, उस्मान ख़ान आदि को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
इस मौके पर केंद्र संचालक चंदू शर्मा ने रोग निदान में रेडियोग्राफ़ी की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा आपातकालीन व दीर्घकालीन उपचार में विकिरण तकनीक की उपयोगिता बताई।
कार्यक्रम का संचालन सामान्य चिकित्सालय के डिप्टी कंट्रोलर डॉ अंजनी मथुरिया ने किया। कार्यक्रम आयोजित करने के लिए राजस्थान रेडियोग्राफ़र संघ की ओर से नवरत्न खंडेलवाल ने जन औषधि केंद्र का आभार व्यक्त किया।