दिलखुश मोटीस
सावर (अजमेर)स्मार्ट हलचल|समाजसेवा की दिशा में कार्यरत राष्ट्रव्यापी संस्था विश्व सेवा परिषद ने राजस्थान राज्य समिति का औपचारिक गठन करते हुए नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। परिषद के प्रधान कार्यालय कमडे रातू रोड, रांची (झारखंड) में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की विशेष बैठक में यह फैसला लिया गया।
राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार शर्मा,महासचिव आदित्य शर्मा,उपाध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान,सचिव भोजराज सिंह चौहान,कोषाध्यक्ष अल्का शर्मा,संगठन सचिव राजेन्द्र गर्ग,अंकेक्षक सदस्य डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह शेखावत की नियुक्ति की गई।
अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने कहा,
“विश्व सेवा परिषद समाजसेवा के प्रत्येक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाएगी – शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, युवा प्रेरणा और सामाजिक जागरूकता जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।”
यह समिति तीन वर्षों तक कार्यरत रहेगी और संस्था के सिद्धांतों व सरकारी नियमों के अनुरूप कार्य करेगी।
इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी, सदस्यगण एवं विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दीं।