भरत देवड़वाल
नीमकाथाना-सीकर।स्मार्ट हलचल|आदिवासी मीना समाज के मातृ संगठन राजस्थान आदिवासी मीना सेवा संघ की तहसील नीमकाथाना के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस भूदोली में उत्साह और परंपरागत रीति-रिवाजों मनाया गया ।तहसील अध्यक्ष जगमाल सिंह मीना की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरूआत महान आदिवासी स्वतंत्रता सैनानी बिरसा मुंडा तथा लक्ष्मीनारायण झरवाल के छाँया चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के साथ हुई।
तहसील कोषाध्यक्ष नरेन्द्र मीना ने बताया कि मंचासीन अतिथियों ने आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान और संस्कृति के संरक्षण पर प्रकाश डाला। तहसील अध्यक्ष जगमाल सिंह मीना ने कहा कि देश के जल, जमीन और जंगल के वारिस आदिवासी समाज ने देश की आज़ादी और विकास में अहम भूमिका निभाई है । उन्होंने समाज की नई पीढ़ी को आदिवासी समाज के पूर्वजों के संघर्ष और बलिदान के इतिहास से अवगत कराया । आयोजन में निवर्तमान तहसील अध्यक्ष मनसुख मीना, कार्यकारी अध्यक्ष हरफूल मीणा, प्रधानाचार्य रोहिताश मीना, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र मीणा, ओमप्रकाश मीणा, अध्यापक ओमप्रकाश मीणा, बीरबल मीणा, राकेश मीणा, महेंद्र मीणा, मनीराम मीणा, सीताराम मीणा, राजू मीणा, विजय मीणा, विक्रम मीणा, प्रवेश मीणा, श्रवण मीणा, प्रमोद मीणा इत्यादि मौजूद रहे।


