Homeभीलवाड़ावर्ल्ड स्कूल गेम्स में कांस्य पदक विजेता मोहित जाट का शाहपुरा में...

वर्ल्ड स्कूल गेम्स में कांस्य पदक विजेता मोहित जाट का शाहपुरा में भव्य स्वागत

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सूर्यप्रकाश बंजारा, निखिल जाट सहित अन्य प्रतिभाओं का भी हुआ सम्मान

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)चीन के शांगलू में आयोजित वर्ल्ड स्कूल गेम्स अंडर-15 वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले शाहपुरा के होनहार खिलाड़ी मोहित जाट के नगर आगमन पर बुधवार को भव्य स्वागत किया गया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष और गौरव का माहौल देखने को मिला।यंग स्पोर्ट्स क्लब शाहपुरा के प्रतिभाशाली खिलाड़ी मोहित जाट का सर्वप्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में सम्मान समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विजय जुलूस निकाला गया, जो सदर बाजार से महलों के चौक तक पहुंचा। महलों के चौक में यंग स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश विश्नोई रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने की। विशिष्ट अतिथियों में एसीबीईओ सत्यनारायण कुमावत, जेल उप अधीक्षक प्रहलाद गुर्जर, पूर्व सरपंच रामधन जाट, जाट छात्रावास सचिव जगदीश जाट, अधिवक्ता रामप्रसाद जाट, शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) अध्यक्ष महेश शर्मा, अजय सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा कि “शाहपुरा क्षेत्र खेल प्रतिभाओं की नर्सरी बन चुका है। यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।” उन्होंने युवाओं से खेलों को करियर के रूप में अपनाने का आह्वान किया।यंग स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष रामप्रसाद कुम्हार ने सत्र 2024–25 में क्लब की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में चल रहे सायंकालीन प्रशिक्षण शिविर में 70 से अधिक खिलाड़ी नियमित अभ्यास कर रहे हैं। क्लब सचिव राजेंद्र सिंह धाभाई ने बताया कि मोहित जाट का टूर्नामेंट में प्रदर्शन अत्यंत प्रभावशाली और निर्णायक रहा, जो उसकी निरंतर मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। वॉलीबॉल कोच नरेशपाल धाभाई ने बताया कि मोहित इससे पूर्व भी एसजीएफआई स्कूल नेशनल में राजस्थान की ओर से रजत पदक जीत चुका है।

इस अवसर पर मोहित जाट के साथ-साथ क्लब के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सूर्यप्रकाश बंजारा और निखिल जाट, इंडिया कैंप प्रतिभागी अन्वी कानावत तथा एसजीएफआई स्कूल नेशनल की रजत पदक विजेता सिया कायमखानी का भी सम्मान किया गया।

इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देने वालों में एशियन वॉलीबॉल संघ के सीईओ रामावतार जाखड़, भारतीय वॉलीबॉल संघ के पूर्व महासचिव अनिल चौधरी, जिला वॉलीबॉल संघ अध्यक्ष लक्ष्मीलाल सोनी, सचिव शिवराम खटीक सहित अनेक खेल प्रेमी, सामाजिक संगठन और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES