उदयपुर।स्मार्ट हलचल/सी ब्लॉक सेक्टर 9 ,उदयपुर की सर्व समाज महिला मंडल ने शुक्रवार को हरतालिका तीज मनाई गई। महिलाओं ने निर्जल रहकर व्रत किया।पति की लम्बी आयु के लिए भगवान शिव व पार्वती की पुजा की। फतेह लाल मेनारिया के घर पर आयोजन किया गया। हरतालिका पूजन के लिए भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश जी की बालू रेत एवं काली मिट्टी से हाथों से प्रतिमा बनाई पूजा स्थल को फूलों से सजाया। केले के पत्ते पर भगवान शंकर ,माता पार्वती और भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की। सुहाग की सभी वस्तुएं रखकर माता पार्वती को चढ़ाया गया। भगवान शंकर को धोती और अंगोछा चढ़ाया गया। सभी महिलाओं ने पुजा अर्चना कर महाआरती का आयोजन किया गया। और प्रसाद वितरण किया गया। सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मांगी बाईं, मधुबाला पूर्बिया ,इंदूबाला पूर्बिया,प्रभा गोस्वामी,नलीनी जोशी,किरण बाला वैष्णव, सुमन चौधरी,अनिता चौबीसा, वंदना सोनी, सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं ।