बूंदी-स्मार्ट हलचल|दशम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं आरोग्य समिति, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आरोग्य सप्ताह का मंगलवार को समापन हो गया। समापन समारोह की शुरुआत आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि के विधिवत पूजन के साथ हुई।
जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. सुनील कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि सप्ताह भर चले इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन को आयुर्वेद के महत्व से परिचित कराना था। दशम आयुर्वेद दिवस की राष्ट्रीय थीम “आयुर्वेद जन-जन के लिए एवं पृथ्वी के कल्याण के लिए आयुर्वेद” के अनुरूप विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के आयुर्वेद दिवस पर जारी संदेश का वाचन आंचल प्रसूता केंद्र की प्रभारी डॉ. पारूल सोनी द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री के संदेश में आयुर्वेद को एक समग्र जीवनशैली के रूप में अपनाने और इसके वैश्विक कल्याण में योगदान पर जोर दिया गया।
इसी क्रम में देवपुरा स्थित राजकीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र में मुख्य जिला स्तरीय आयुर्वेद दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ विशेषज्ञों ने आयुर्वेद की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे।
समापन कार्यक्रम में डॉ. विजेंद्र कुमार मीणा, डॉ. पारूल सोनी, डॉ. असनान हामिद, वरिष्ठ कंपाउंडर तेजमल प्रजापत, वर्षा रानी, कविता मीणा, जितेंद्र सैनी, सकरी बाई समेत बड़ी संख्या में चिकित्साकर्मी और आम नागरिक मौजूद रहे।


