समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल की उपस्थिति में आर आर मुख्यालय, गोमतीनगर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सृष्टि के निर्माता भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना पूरे विधि विधान के साथ कि गयी। इस अवसर पर महापौर द्वारा सभी को भगवान विश्वकर्मा के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया और विश्वकर्मा जयंती के महत्व को समझाया गया।
नगर निगम कार्यकारिणी के उप नेता गिरीश गुप्ता, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, क्षेत्रीय पार्षद राजेश सिंह गब्बर, पार्षद रणजीत सिंह, पार्षद संदीप शर्मा, पार्षद सौरभ सिंह मोनू, पार्षद शैलेंद्र वर्मा, पार्षद मुकेश सिंह मोंटी, पार्षद प्रतिनिधि लवकुश रावत, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, अरुण कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता आर आर मनोज सहित नगर निगम के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सहित सैकड़ो अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।