Homeभीलवाड़ाकाछोला महिलाओं ने मंगल गीत गाए ,एवं दशा माता की पूजा अर्चना...

काछोला महिलाओं ने मंगल गीत गाए ,एवं दशा माता की पूजा अर्चना की

प्रदीप वैष्णव

स्मार्ट हलचल,काछोला| 17 मार्च भीलवाड़ा जिले के काछोला कस्बे सहित आसपास के गांव ढाणियों में शुक्रवार को दशा माता का व्रतोत्सव धूमधाम से मनाया गया. महिलाओं ने व्रत रखा व सामूहिक रूप से कथा का श्रवण किया. तो वहीं महिलाओं ने सामूहिक रूप से मंगल गीतगाये। उपस्थित श्रद्धालु महिलाओं ने पीपल की पूजा-अर्चना कर परिवार में सुख-समृद्धि, शांति, सौभाग्य और धन संपत्ति बनी रहने की कामना की ।काछोला, मानपुरा, सरथला, धामनिया, राजगढ,भगुनगर, सहित आदि गांव ढाणियों में हर्षोल्लास के साथ महिलाओं ने पारंपरिक रूप से दशा माता की पूजा अर्चना की एवं पर्व को महोत्सव की तरह मनाया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -