पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण, जल-संरक्षण और पॉलिथीन के प्रयोग से बचना बेहद जरूरी है।
महुआ में जलग्रहण एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा हुआ आयोजन
काछोला 10 जून -स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार की वर्षा जल के अपव्यय को रोकने हेतु चलाई जा रही ” वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान पखवाड़े के तहत महुआ में आयोजित किया किया गया जिसमें सैकड़ो महिला -पुरुषों ने नदी सरोवर पर सामूहिक रूप से जल ही जीवन है की शपथ ली है। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
ग्राम पंचायत महुआ के प्रशासक कमला देवी ने कहा कि जल ही जीवन है, हमें अपने पारंपरिक जल स्रोतों की पूजा और देखरेख करनी चाहिए
जिसके अन्तर्गत विभिन्न जल संरचनाओं के पूर्नभरण एवं रख रखाव और कैच दी रैन” केम्पन चलायी जा रही है।समाज सेवी व जलग्रहण उपसिमिति अध्यक्ष मुकेश कुमार खटीक ने अपने संबोधन में कहा कि वंदे गंगा’ पखवाडे के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआ में जलग्रहण एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा महुआ में निर्मित विभिन्न जल संचय संरचनाओं का पूजन,लोकार्पण व अवलोकन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण, जल-संरक्षण और पॉलिथीन के प्रयोग से बचना बेहद जरूरी है इसको लेकर जागरूक किया। नदी सरोवर पर महिलाओं ने पूजा अर्चना की तो वही मंगल गीत गाती हुई महिलाएं नदी पर पहुंची ।वहीं कार्यक्रम में जलग्रहण एवं भू संरक्षण विभाग से कनिष्ठ अभियंता संध्या बोरीवाल, उपसमिति सचिव चंद्र प्रकाश जैन,पंचायत सहायक सचिव इंद्र कुमार उपस्थित रहे।


