काछोला में महिलाओं ने किया ईसर-गणगौर का किया पूजन
शान से निकाली गणगौर की सवारी
काछोला 12 अप्रेल – स्मार्ट हलचल/कस्बे में गणगौर का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं और कुंवारी युवतियों द्वारा सज-संवरकर सामूहिक रूप से ईसर-गणगौर का पूजन किया गया। कुंवारी युवतियों ने अच्छे वर की और महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु की कामना की। कस्बे में शाम को प्रमुख मार्गों से होकर गणगौर माता की राजसी ठाठ-बाट से सवारी निकाली गई।इस मौके पर
बाला देवी काष्ट, कमला लढ़ा,सीमा मंत्री,नीलम मंत्री,अनुराधा सोनी,श्याम बाला सोनी,रेणु काष्ट, ज्योति काष्ट, संगीता सोमानी,संगीता मंत्री,गुड्डी जैथलिया,ज्योति मंत्री,सीमा मूंदड़ा,पिंकी मंत्री,प्रीति मालू,सुलेखा जैथलिया,चंदा वैष्णव सहित सैकड़ो महिलाएं उपस्तिथ थी।


