(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल|कस्बे के बिलाली सड़क मार्ग स्थित कानूनगो वाले हनुमान जी महाराज के मेले का आयोजन शनिवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। सुबह से ही मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने बाबा की पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया और घर में सुख-शांति तथा समृद्धि की कामना की। मेले में दोपहर बाद कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें कामडा कुश्ती का मुकाबला चांदोली के तौफिक पहलवान और रेवाड़ी के रोहित पहलवान के बीच हुआ। शानदार प्रदर्शन करते हुए तौफिक पहलवान ने मुकाबला जीत लिया। मेला कमेटी द्वारा विजेता तौफिक पहलवान को 5100 रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया। मेले के दौरान मेला कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। साथ ही मेले में बच्चों और महिलाओं के लिए विभिन्न सजावटी सामानों की दुकानें और स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहीं। सेवादारों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शीतल जल की प्याऊ भी लगाई। आयोजन के दौरान मेला समिति के अध्यक्ष कांसी राम जाट, सुल्तान राम सैनी, जलेसिंह मीणा, राजू प्रजापत, बजरंग गुर्जर, केएल सैनी, दिनेश जाट, घनश्याम योगी, कन्नू सोनी, राकेश तिवाड़ी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।