Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमहावीर व्यायाम शाला के पहलवानो ने राज्य स्तर पर जीते कई पदक 

महावीर व्यायाम शाला के पहलवानो ने राज्य स्तर पर जीते कई पदक 

खेड़ारसूलपुर.स्मार्ट हलचल/राजस्थान स्टेड लेवल अंडर-15 & अंडर-20 ग्रीको रोमन & फ्री स्टाइल कुस्ती प्रतियोगिता का जेके पेवेलियन स्टेडियम में आयोजन हुवा, इस प्रतियोगिता में महावीर व्यायाम शाला केथून के पहलवानों ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में अलग अलग वजन पर कई मेडल प्राप्त कर अपने गाँव और शाला का नाम रोशन किया।
बालिका वर्ग में. पलक सेन ने 65 kg भार वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया, दिया कहार ने 62 kg भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया, सपना ने 33 kg भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया, पुरुष वर्ग में भावेश गुर्जर ने 41kg भार वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया, देवराज गुर्जर ने 52 kg भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया, अमन कहार ने 44 kg भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया, सूरज गुर्जर ने 65 kg भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
उस्ताद प्रहलाद गुर्जर ने बताया कि महावीर व्यायाम शाला में गुरु देवकिशन गुर्जर के सानिध्य में यहा प्रतिदिन पहलवानों को अभ्यास कराया जाता है। मैडल जीतकर आने पर सभी पहलवानो का मुंह मीठा कराया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पहलवानो को खेल को खेल की भावना से खेलने की प्रेरित किया।
इस दौरान कोच देवकृष्ण गुर्जर,चंदन सेन,आशीष शर्मा, चरतराम गुर्जर,फूलचंद गुर्जर मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES