Homeराजस्थानअलवरजांगरू में आयोजित कुश्ती दंगल में आखिरी कामडा रामवीर बडौली ने जीता

जांगरू में आयोजित कुश्ती दंगल में आखिरी कामडा रामवीर बडौली ने जीता

दिनेश लेखी

कठूमर। स्मार्ट हलचल । उपखंड क्षेत्र के गांव जांगरू खेड़ा सारंगपुरी गांवों के मध्य स्थित मंगलदास बाबा की कुटिया पर सोमवार को जन्माष्टमी पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल का आखिरी कामडा रामवीर सिंह बडौली ने जीता। दंगल में दूरदराज के पहलवानों ने हिस्सा लिया।

सेवादास महाराज ने बताया कि कुश्ती दंगल में अनेक छोटी बडी कुश्तियां आयोजित की गई। जिसमें शिवहरी लहराना, अंकित सुंदरावली, सुरेश बड़ौदाकान, गोपी गुज़र खेड़ली, वीरेंद्र भनोखर, रामनिवास सुंदरावली, कृष्णा परमंदरा , पप्पू कुमरेला , मारूति सुंदरावली,धीरज कामा आदि पहलवान विजयी घोषित किये गये।
इस मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बहतुकला एसएचओ धीरेन्द्र गुर्जर मय पुलिस बल के मौजूद थे। कुश्ती दंगल को देखने आस पास के गांवों के सेंकड़ों लोग उमड़ पड़े।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES