Homeराजस्थानअलवरकठूमर में कुश्ती दंगल का हुआ आयोजनः दूर-दराज के पहलवानों ने आजमाया...

कठूमर में कुश्ती दंगल का हुआ आयोजनः दूर-दराज के पहलवानों ने आजमाया दमखम

कुश्ती दंगल का आखिरी कामडा बराबरी पर छुटा

दिनेश लेखी

कठूमर । स्मार्ट हलचल । कस्बे के गणगौर मेले के दूसरे दिन मंगलवार को विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल में अनेक ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने शिरकत की।कुश्ती दंगल का आखिरी कामडे के लिए ईनामी राशि एक लाख रूपए का अजय दिल्ली व उमेश कारव मथुरा के पहलवानो के बीच पन्द्रह मिनट का हुआ जो बराबरी पर छुटा। दंगल के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम व अध्यक्षता कर रहे विधायक रमेश खींची ने ईनामी राशि को दोनो‌ पहलवानों को बराबर बांट दिया। इक्यावन हजार की कुश्ती कलुवा गुर्जर दिल्ली व अंकित मथुरा के बीच बराबर छुटी।

इस मौके पर मंत्री ने आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुश्ती दंगल के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाए निखर कर आती है। इस मौके पर उन्होंने आमजन की मांग पर खेल स्टेडियम बनबाने की घोषणा की। विधायक ने सफल आयोजन के लिए आमजन का आभार जताया।

नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी नरसीलाल मीणा ने बताया कि दोपहर एक बजे शुरू कुश्ती दंगल को देखने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे, जिससे कुश्ती का अखाड़ा मेला जैसा दिखाई पड़ रहा था। कुश्ती दंगल में पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाकर दर्शकों को खूब रोमांचित किया। शुरू में छोटी छोटी कुश्तियां आयोजित की गई जिसमें स्थानीय पहलवान हरिओम बेरका, सुशील फौजी बेरका, सहित धर्मवीर कठूमर, रामदयाल बाबा अखाड़े के पहलवानों ने अपने अपने मुकाबले जीते। इसके अलावा ग्यारह हजार से इकतीस हजार रुपए की भी अनेक कुश्ती कराई गई।

महिला पहलवानो में खुशी मथुरा, नीरज मथुरा, मुस्कान सोनीपत, तमन्ना सोनीपत, मीनल पानीपत ने अपनी कुश्ती जीती।

कुश्ती दंगल मे, दिल्ली, मेरठ, हाथरस, भरतपुर, अलवर, किशनगढ़, अकोला, आगरा, मथुरा, झज्जर नोएडा फिरोजाबाद, बाबल, पलवल , पंजाब, डीग, अलवर, सोनीपत, पानीपत आदि अनेक स्थानों से नामी पहलवान शामिल होने पहुंचे। कुश्ती दंगल में कानून व्यवस्था बनाए रखने व अप्रिय घटना से निपटने के लिए एसडीएम श्याम सुन्दर चेतीवाल, डीएसपी कैलाश जाट, तहसीलदार मदन जाट सहित कठूमर, खेरली, बहतुकला थाना प्रभारी मय पुलिस बल, आरएसी जवान मौजूद रहे।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान संजय खींची, पूर्व नपा चेयरमैन शेर सिंह मीणा, भाजपा नेता गोपेश भारद्वाज, बद्री गुर्जर पीटीआई, नगर पालिका कर्मचारी अनेक सरपंच, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व हजारों की भीड़ मौजूद थी।

मेले के आखिरी दिन बुधवार को दिन में हरीराम गुर्जर का ढोला व रात्रि को मथुरा के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इससे पूर्व सोमवार रात्रि को जिकड़ी दंगल का आयोजन किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES